नवभारत न्यूज
सीधी 28 अगस्त। शहर के बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मांस मण्डी को हटाने प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। बिडम्बना यह है कि एसडीएम को प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद भी बाजार क्षेत्र में खुलेआम मांस का अवैध कारोबार हो रहा है। प्रशासनिक लापरवाही के चलते लाखों की लागत से निर्मित मीट मार्केट का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
शहरवासी यह नही समझ पा रहे हैं कि प्रशासन के समक्ष आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि वह मांस कारोबारियों के बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से चलाये जा रहे मांस कारोबार को बंद कराने के लिए अभी तक कोई सार्थक कार्यवाई नहीं कर सका है। शहर का लालता चौक पूरी तरह से मांस की अवैध मंडी बनी हुई है। यहां पर एसडीएम का प्रतिबंधात्मक आदेश का सूचना बोर्ड भी 7 सालों से लगा हुआ है। इसी बोर्ड के इर्द-गिर्द एवं सामने मांस का अवैध कारोबार निर्वाध रूप से संचालित हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते मांस कारोबारी बाजार क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी अवैध कारोबार संचालित कर रहे हैं। वर्तमान में लालता चौक-बेलबाग मार्ग, चिकान मोहल्ला, पुराना बस स्टैण्ड-कोटहा मार्ग, आजाद नगर मार्ग में मांस का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक मांस की अवैध मंडी बाजार क्षेत्र में चल रही है। बाजार क्षेत्र से मांस की अवैध दुकानों को मीट मार्केट में विस्थापित करने के लिए कई बार जनआंदोलन भी हुआ। उस दौरान कुछ समय के लिए सख्ती दिखने लगी थी।
००
दुर्गंध और गंदगी से लोगों को होती हैं दिक्कतें
बाजार क्षेत्र अवैध रूप से मांस का कारोबार होने से उस मार्ग में भारी दुर्गंध और गंदगी का वातावरण बना हुआ है। यहां से गुजरने पर लोगों को तेज दुर्गंध और गंदगी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कतें उन लोगों को होती हैं जो कि पूरी तरह से शाकाहारी हैं। उन्हें यहां से गुजरने के दौरान अपना नाक बंद कर जल्द से जल्द निकलना पड़ता है। साथ ही जहां मांस की अवैध दुकानें संचालित हो रही हैं वहां अन्य व्यवसाय करने वाले लोगों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे स्थान पर ग्राहक भी आने से कतराते हैं। मुख्य बाजार क्षेत्र में सालों से बनी उक्त अव्यवस्था से लोगों में भारी आक्रोश है।
००
प्रशासनिक कार्रवाई का लोगों को है इंतजार
शहर के बाजार क्षेत्र में मांस का अवैध कारोबार न हो इसके लिए मांस कारोबारियों से कई दौर की चर्चा के बाद नगरपालिका सीधी द्वारा सर्वसम्मति से पोस्ट आफिस के पीछे सर्व सुविधायुक्त मीट मार्केट का निर्माण लाखों की लागत से करीब 7 साल पहले कराया गया था। यहां बाजार क्षेत्र के मांस कारोबारियों को विस्थापित करने की कार्यवाई में जिम्मेदार अधिकारी शिथिल पड़ गये। प्रशासनिक सख्ती कुछ दिन जारी रही तो दुकान बंद कर चोरी छिपे कारोबारी अपने ठिकाने के अंदर से मांस की बिक्री करते रहे। बाद में फिर खुलेआम बाजार क्षेत्र में अवैध कारोबार संचालित कर दिया गया है। लोगों का बेसब्री से विस्थापन कार्यवाई का इंतजार है।
०००००००००००००००