बीजेपी के आशीष दुबे 88427 वोट से आगे

जबलपुर:लोकसभा चुनाव के परिणाम के इंतजार की घडिय़ां आज खत्म हो गई । मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे और कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव के बीच है। किसके सिर जीत का ताज सज रहा है इसकी तस्वीर दोपहर या शाम तक स्पष्ट हो जायेगी।  मतदान में ईव्हीएम पर डाले गये मतों की गिनती 18 राउंड में पूरी होगी । भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे शुरुआत रुझान से ही आगे चल रहे हैं
88427 वोट से आगे है।

कौन है आशीष
आशीष दुबे भारतीय जनता पार्टी के ढाई दशक से सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उनका परिवार भी राजनीति से जुड़ा रहा है। आशीष दुबे ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से 2001 में लॉ की पढ़ाई पूरी की और तभी से राजनीति में सक्रिय हैं। वे भाजपा ग्रामीण के संगठन अध्यक्ष भी रहे हैं। राजनीति के अलावा आशीष दुबे खेती-किसानी करते हैं। 54 वर्षीय आशीष दुबे ने अपने एफिडेविट में किसानी को ही अपना पेशा बताया है।

Next Post

मंडला लोकसभा

Tue Jun 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सातवें चरण में ओमकार मरकाम को अब तक प्राप्त मत 88161 और कुलस्ते को 95832 मत ,इस प्रकार कुलस्ते 7671 मतों से आगे… Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like