वीडियों फुटेज के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
क्षेत्र के बदमाशों में नहीं है पुलिस का जरा सा भी खौफ
इंदौर: पुलिस की सख्ती के बावजूद शहर में इन दिनों गुंड़ो के हौंसले बुलंद है. एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित सोमनाथ की जूनी चाल में पांच से छः बदमाशों ने जमकर आंतक मचाया. बदमाशों द्वारा की गई यह बदमाशी घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर यह घटना वाइरल हुई तो पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया. अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जुलूस भी निकाला जाएगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना एमआईजी थाने के सोमनाथ की जूनी चाल की हैं. यहां पर मंगलवार की शाम पांच से छ बदमाशों ने अपने हाथों में लट्ठ और बैसबॉल के डंडे लेकर निकले. इस दौरान बदमाशों ने जो भी वाहन सामने आया उसमें तोड़फोड़ कर दी. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पांच से छः बदमाशों के हाथों में कुछ हथियार है, जिससे वह रास्ते में आने वाले हर घर के दरवाजों और वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे है. चाल के लोगों को कहना है कि यहां पर आए दिन विवाद होते रहते है. पुलिस यहां पर गश्त तो करती हैं, मगर बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं होता. नवभारत की टीम को भी यह वीडियो प्राप्त हुआ. इस पर टीम ने मौके पर पहंुच कर यहां के रहवासियों से पूछताछ की तो कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां पर रोजाना शाम के समय कुछ लोग नशे की हालत में उत्पात मचाते हैं, जो भी इन्हें रोकता हैं यह उसी से विवाद करने लगते हैं. हम लोग परिवार लेकर बैठे हैं इसलिए कुछ नहीं कह सकते है.
क्या कहा रहवासियों ने
किराना दुकान वाले बसंतीलाल बैंडवाल का कहना है कि पूरी चाल में शाम होते ही ज्यादातर लोग नशे की हालत में देखे जाते है. यहां पर शराब तो छोटी बात हैं, गांजा, भांग के साथ ही ड्रग्स का नशा करने वाले ज्यादा है. शाम से लेकर देर रात तक नशेड़ी गलियों में घुमते रहते हैं, इन्हें अगर कुछ कहो तो विवाद करने लगते हैं. पुलिस का मानो इन पर कोई डर ही नहीें बचा है. इसी तरह यहां रहने वाले राजेश मेहरा ने नवभारत की टीम को बताया कि वह नौकरी करते हैं, चाल में नशेडियों की तादाद बहुत हो गई है. सोमनाथ की जूनी चाल दो थाना क्षेत्रों में आती है. दोनों ही थानों की पेट्रोलिंग गाड़ी यहां गश्त भी करती है. मगर जहां भी पांच छ लोगों को झुंड़ दिखाई देता हैं, गाड़ी वहां पर रुक कर उनसे बगैर कोई पूछताछ के चली जाती है. जिसके चलते बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं बचा है.
मामले में एमआईजी थाना प्रभारी चंद्रभाल सिंह का कहना है कि पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक बदमाश की पहचान कर ली है. आरोपी परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाला रोहण गायकवाड़ है, पुलिस का एक दल आरोपी को पकड़ने के लिए गया हुआ है. उसके पकड़ते ही बाकी के आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह भी पता चला है कि आरोपी रोहण गायकवाड़ के खिलाफ तीन से चार अपराध पहले से दर्ज है.
आरोपियों का जुलूस निकाला जाएगा
पुलिस के अनुसार बदमाशों की पहचान हो गई है, पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए गई है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला जाएगा