श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में 10 लाख नए मतदाताओं के भाग लेने की उम्मीद’

कोलंबो, 17 जुलाई (वार्ता) श्रीलंका में चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि यहाँ अगले राष्ट्रपति चुनाव में कुल 1.71 करोड़ पात्र मतदाताओं में से लगभग 10 लाख नए मतदाताओं के भाग लेने की उम्मीद है।

श्रीलंका की मीडिया इकोनॉमीनेक्स्ट ने बताया कि संविधान के अनुसार, चुनाव आयोग इस महीने के अंत से पहले चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है।

चुनाव आयुक्त जनरल समन श्री रत्नायके ने बताया, “हर साल लगभग दो लाख लोग नए मतदाता के रूप में पंजीकृत होते हैं। हमारे पास आखिरी बार 2019 में चुनाव हुए थे और तब से, लगभग 10 लाख नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव में नौवें कार्यकारी राष्ट्रपति का चुनाव होगा, जिसमें 1.71 करोड़ मतदाताओं के वोट डालने की उम्मीद है।

Next Post

ओमान का तेल टैंकर समुद्र में पलटा, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मस्कट/नयी दिल्ली, 17 जुलाई (वार्ता) ओमान के पास समुद्र में एक तेल टैंकर के पलट जाने से इसके चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गये हैं, जिसमें 13 लोग भारतीय हैं। कोमोरोस ध्वज वाले तेल टैंकर […]

You May Like