ओमान का तेल टैंकर समुद्र में पलटा, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता

मस्कट/नयी दिल्ली, 17 जुलाई (वार्ता) ओमान के पास समुद्र में एक तेल टैंकर के पलट जाने से इसके चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गये हैं, जिसमें 13 लोग भारतीय हैं।

कोमोरोस ध्वज वाले तेल टैंकर सोमवार को ओमान के पास समुद्र में पलट गया था।

ओमानी सेंटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रेस्टीज फाल्कन के चालक दल में 13 भारतीय नागरिक और तीन श्रीलंकाई शामिल थे।

एलएसईजी के शिपिंग डेटा से पता चला है कि टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था और ओमान के प्रमुख औद्योगिक बंदरगाह दुकम के पास पलट गया। यह जहाज 2007 में निर्मित 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है। ऐसे छोटे टैंकरों का उपयोग आमतौर पर छोटी तटीय यात्राओं के लिए किया जाता है।

भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत डूब क्षेत्र के आसपास खोज एवं बचाव (एसएआर) अभियान चला रहा है, जबकि ओमान ने खोज अभियान के लिए समुद्री सुविधायें प्रदान की हैं। एमटी फाल्कन प्रेस्टीज ने 14 जुलाई को लगभग दस बजे ओमान के तट पर एक संकट कॉल प्रेषित की थी।

समुद्री सुरक्षा केंद्र ने कहा कि जहाज ‘डूबा हुआ, उसके बाद पलट रहा था’। इससे इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि जहाज स्थिर हो गया था या उसमें से तेल या तेल उत्पादों का रिसाव हो रहा है।

राज्य समाचार एजेंसी ने सोमवार देर रात रिपोर्ट दी कि ओमानी अधिकारियों ने समुद्री अधिकारियों के साथ समन्वय में घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान चलाया।

Next Post

भोपाल-उज्जैन-भोपाल के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 17 जुलाई. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल-उज्जैन-भोपाल के मध्य 08235/08236 भोपाल-उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.   गाड़ी संख्या 08235 भोपाल-उज्जैन स्पेशल […]

You May Like