कोने इंडिया का राजस्थान में विस्तार

कोने इंडिया का राजस्थान में विस्तार

उदयपुर, 05 अक्टूबर (वार्ता) एलिवेटर , एस्केलेटर और ऑटोमेशन समाधान प्रदाता कोने एलिवेटर इंडिया ने शनिवार को राजस्थान में अपने परिचालन का विस्तार करते हुये उदयपुर शहर में अपने नए कार्यालय का शुभारंभ किया।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह विस्तार कोने इंडिया की देशभर में अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता में एक और महत्वपूर्ण पहल है।

कंपनी को उदयपुर में ओबेरॉय उदयविलास, लीला पैलेस, भारतीय प्रबंधन संस्थान, सेलिब्रेशन मॉल और गीतांजलि अस्पताल जैसी संस्थाओं के साथ जुड़े होने पर गर्व है। कई मौजूदा और आगामी परियोजनाओं का प्रबंधन नए कार्यालय से किया जाएगा। उदयपुर में स्थित यह कार्यालय राजस्थान में एलिवेटर और एस्केलेटर समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने की अपेक्षा रखता है। यह कार्यालय एलिवेटर डिजाइन, विशेषताओं और प्रौद्योगिकी के लिए एक प्रदर्शन केंद्र भी होगा। कोने इंडिया की स्थानीय बिक्री, स्थापना और सेवा टीमें उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ के ग्राहकों के लिए समर्पित रूप से कार्य करेगी।

इस अवसर पर कोने इंडिया और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक अमित गोसाईं ने कहा “हम उदयपुर में अपने नेटवर्क कार्यालयों में से एक की स्थापना को लेकर उत्साहित हैं। यह एक तेजी से विकसित हो रहा शहर है जो हमारे व्यवसाय के लिए शानदार संभावनाएं पेश करता है। हमें विश्वास है कि यह विस्तार नवाचार के लिए कई दरवाजे खोलेगा और उदयपुर के विकास में योगदान करेगा, जिससे नागरिकों की जीवनशैली में सुधार होगा।”

कई प्रमुख शहरों में मजबूत कार्यालय नेटवर्क के साथ कोने इंडिया विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने का लक्ष्य रखता है जिसमें आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं।

कोने इंडिया अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का अनुसंधान और विकास पर ध्यान उसके उत्पादों और सेवाओं को उद्योग के अग्रिम पंक्ति में बनाए रखता है और ग्राहकों की विकसित हो रही मांगों के साथ अच्छी तरह से बताता है।

Next Post

चोटिल बेन स्टोक्स पाकिस्तान के साथ होने वाले पहले टेस्ट से हुए बाहर

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रावलपिंडी 05 अक्टूबर (वार्ता) इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मांसपेशियों की चोट से उबर नहीं पाये है इस कारण वह पाकिस्तान के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स करीब […]

You May Like