ओंकारेश्वर पावर स्टेशन में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अभियान हर घर तिरंगा के अवसर पर ऊर्जा विहार परिसर से बांध के दायें तट तक भव्य हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जो कि जो देशभर में एकता और देशभक्ति के प्रतीक के रूप में है।
रैली का शुभारंभ प्रातः 10ः00 बजे श्री डी.के. द्विवेदी, परियोजना प्रमुख एवं श्रीमती अंजना द्विवेदी, लेडीज क्लब अध्यक्षा द्वारा किया गया, उक्त रैली में परियोजना के समस्त कार्मिक, उनके परिजन, सीआईएसएफ के बल सदस्य एवं उनके परिजन और अन्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने हाथ में तिरंगे झंडे थामे हुए थे और देश भक्ति नारों के साथ रैली की शुरुआत की। इस अवसर पर पावर स्टेशन के समस्त कार्मिक एवं उनके परिजनों द्वारा एक ही रंग की वेशभूषा पहन रखी थी, जो एकजुटता और गर्व का प्रतीक थी।
रैली को संबोधित करते हुए श्री डी.के. द्विवेदी, परियोजना प्रमुख ने सभी को सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और कहा, यह आयोजन हमें यह याद दिलाता है कि हम सभी एक बड़ी टीम का हिस्सा हैं, जो देश की सेवा में अपने कर्तव्यों को निभा रहे हैं। साथ ही हमने इस रैली का आयोजन इसलिए भी किया है ताकि परियोजना के कार्मिक और उनके परिवारों को हमारे देश की स्वतंत्रता और तिरंगे के प्रति सम्मान का एहसास हो। यह अवसर हमें यह याद दिलाता है कि हम सभी एक ही ध्वज के नीचे एकजुट हैं। हम इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को प्रकट कर रहे हैं।
इस अवसर पर श्रीमती अंजना द्विवेदी, लेडीज क्लब अध्यक्षा एवं अन्य महिलाएं, श्री सुशील कुमार वर्मा, महाप्रबंधक (ओएण्डएम), श्री दर्शन सिंह, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ एवं बडी संख्या में कार्मिक, सीआईएसएफ के बल सदस्य एवं उनके परिजन उपस्थित थे जो कि परियोजना के एक सामूहिक संकल्प और देशभक्ति की भावना को दर्शाता है।