
भोपाल, 10 मई मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित एक डेम में पिकनिक मनाने गए तीन युवक आज डूब गए, जिसमें दो के शव बरामद कर लिए गए जबकि तीसरे की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बिलखिरिया थाना क्षेत्र के घोड़े पछाड़ डेम पर पिकनिक मनाने तीन युवक गए थे। वहां वे गहरे पानी में डूब गए। इनमें अर्जुन मालवीय (20) और संजू मेहर के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि नितिन लापता है, जिसकी गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। सभी युवक पिपलिया पेदेखँ के निवासी है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर मौजद हैं।