अवैध शराब बेचने वाले 11 आरोपियों पर हुई कार्रवाई

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। जिले के विभिन्न थानों में कुल 36 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। धारा 126/135 बीएनएसएस के तहत 18 प्रकरणों मे 21 अनावेदकों के विरुद्ध,धारा 129 बीएनएसएस के तहत 07 प्रकरणों मे 07 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 बीएनएसएस के तहत 07 प्रकरणों मे 08 अनावेदकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे कुल 10 गिरफ्तारी वारंट, 18 जमानती वारंट, 23 समंस जिले के विभिन्न थानों के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किए गए।

पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देश पर जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना पंधाना मे आरोपी बीरू पिता गोरेलाल सोलंकी नि, दीवाल पंधाना के कब्जे से 15 क्वार्टर प्लेन शराब कीमती 1050/-रुपए की जप्त की गई। थाना जावर मे आरोपी सनी पिता तेजूलाल जायसवाल जाति कलाल उम्र 23 साल निवासी कोलगांव के कब्जे से अवैध 8 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराबी कीमती 800/-रुपए की जप्त की गई। थाना मूँदी मे आरोपी शंकर राठौर पिता अनारसिंह उम्र 50 साल नि.कोडियाखेड़ा के कब्जे से 8 ली. कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 1200/-रुपए की जप्त की गई। आरोपी दीपक पिता दरियावसिंह चौहान उम्र 41 साल नि.धारकवाड़ी के कब्जे से 8 ली. कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कुल कीमती 640/-रुपए की जप्त की गई। थाना मांधाता मे आरोपिया कलाबाई पति सीताराम जाति मानकर उम्र 50 साल नि. ग्राम गुंजली के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1500/-रुपए की बैचना पाया गया। आरोपी हेमेन्द्र पिता कमलसिंह जाति राजपूत उम्र 40 साल नि. मोरटक्का माफी के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1500 /-रुपए की बैचना पाया गया। थाना धनगाँव मे आरोपी तिलोक पिता भाईराम गोलकर जाति भील उम्र 52 साल निवासी देवझिरी मोहल्ला के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1000/-रुपए की जप्त की गई। थाना हरसूद मे आरोपी प्रकाश पिता रणछोड उईके जाति गौंड उम्र 40 साल निवासी ग्राम डोटखेडा के कब्जे से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 800/-रुपए की जप्त की गई। आरोपी हरिराम पिता घीरसिह जाति बंजारा उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेडियाखाल के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 500/-रुपए की जप्त की गई।

आरोपी रुपसिह पिता हरिराम उम्र 31 साल निवासी ग्राम हथनोरा के कब्जे से 17 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1020/-रुपए की जप्त की गई। थाना खालवा मे आरोपी शांतिलाल पिता किशोरीलाल कोरकू नि ग्राम जामधड के कब्जे से 10 ली हाथ भटटी कच्ची महुआ शरब कीमती 1500/-रुपए की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Next Post

कर्मचारी कांग्रेस ने सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस की जिला शाखा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। वहीं पूर्व ज्ञापन पर की गई कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान क्रमोन्नति सूची जारी […]

You May Like

मनोरंजन