भोपाल-उज्जैन-भोपाल के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 17 जुलाई. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल-उज्जैन-भोपाल के मध्य 08235/08236 भोपाल-उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

 

गाड़ी संख्या 08235 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 17 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक भोपाल से प्रतिदिन (गुरुवार को छोड़कर) 17.50 बजे चलकर, 18.15 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 21.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08236 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 18 जुलाई 2024 से 01 अगस्त 2024 तक उज्जैन से प्रतिदिन (शुक्रवार को छोड़कर) 05.00 बजे चलकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 09.23 बजे संत हिरदाराम नगर और 09.45 बजे भोपाल पहुंचेगी ।

 

गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्सी, काली सिंध,अकोदिया, शुजालपुर, कालीपीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी।

 

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 04 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 11 कोच रहेंगे।

 

यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Next Post

मोहर्रम पर कर्बला में ताजिए दफनाए

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। बुधवार को यौम-ए-शहादत मनाया गया जिसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से ताजिए शहर में गश्त करते हुए सागरताल कर्बला में पहुंचे। जहां परं ताजिए दफनाए और विसर्जित किए गए। इस दौरान सागरताल आने वाले सभी रास्तों […]

You May Like

मनोरंजन