शहर में स्वेच्छा से खाली होने लगी पार्किंग की जगह

बीस बिल्डिंगों में से तीन ने शुरू की पार्किंग

इंदौर: प्रशासन और नगर निगम के पार्किंग स्थलों पर कारवाई का परिणाम नजर आने लगा है. पिछले एक हफ्ते के दौरान प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त अभियान चलाकर कई बिल्डिंगों में दुकानें और शो रूम सील करने की कार्रवाई की थी. उक्त कार्रवाई का नतीजा यह हुआ कि तीन बड़े शो रूम संचालकों ने पार्किंग में वाहन खड़े करना शुरू करवा दिए.
शहर में सड़कों पर वाहन खड़े होने से ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत ज्यादा हो गई है. सड़कों पर वाहन इसलिए खड़े नजर आते हैं कि ज्यादातर बिल्डिंगों और मकान मालिकों ने पार्किंग की जगह पर दुकानें और शो रूम डाल लिए. वहीं बड़ी बिल्डिंगों में पार्किंग की जगह व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और सर्विस सेंटर से लेकर कई तरह की गतिविधि चल रही है.

पार्किंग नहीं होने से जनता और वाहन चालक अपने वाहन सड़कों पर ही खड़े कर देते हैं. शहर में हर जगह यातायात जाम होने की शिकायत और परेशानी बढ़ गई. ट्रैफिक जाम और सड़कों पर से वाहन हटाने के लिए कलेक्टर अशीष सिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने शहर में संयुक्त मुहिम चलाकर पार्किंग स्थलों पर व्यवसायिक गतिविधि के खिलाफ कारवाई शुरू करने के आदेश दिए. इसके बाद शहर में पिछले एक हफ्ते में सपना संगीता, भंवरकुआ, एमजी रोड, ग्रेटर कैलाश मार्ग, पलसिया सहित कई इलाकों में पार्किंग स्थल पर चल रही दुकानों , शो रूम, सर्विस सेंटर को सील करने के कार्रवाई की. इसमें पुलिस का सहयोग भी लिया.
कई शो रूम ने शुरू की पार्किंग
प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त मुहिम का नतीजा यह निकला कि पिछले एक हफ्ते में सील बीस बिल्डिंगों में से महिदपुर वाला शो रूम, खंडेलवाल सुजुकी और मोरनी साड़ी वाले ने शपथ पत्र देकर पार्किंग की जगह पर वहां खड़े करवाना शुरू कर दिए. इतना ही नहीं शहर के कई क्षेत्रों में नगर निगम ने मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति और नोटिस देकर पार्किंग स्थल खाली कर वहां पार्किंग करने की हिदायत दी. इसके बाद शहर के कई बड़े शो रूम और ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर ने पार्किंग स्थल खाली कर वाहन खड़े करवाना शुरू कर दिए. कहने का तात्पर्य यह है कि व्यापारियों और दुकान संचालकों ने शहर हित में स्वेच्छा से पार्किंग स्थल खाली करना शुरू कर दिया है , वाहनों को पार्किंग के लिए ग्राहकों से भी कह रहे है.

Next Post

टीएनसीपी का बिल्डर झवेरी को पार्किंग खाली करने आदेश

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के संचालक ने सिल्वर स्पि्रंग ग्रुप के बिल्डर झवेरी को पार्किंग की जगह खाली करने के आदेश दिए है. टीएनसीपी संचालक निवेश आदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर दिए है. टीएनसीपी ने […]

You May Like