० भक्तों की मुरादों को पूरा करने को लेकर चमत्कारिक हैं अष्टभुजी देवी, शारदेय नवरात्रि में मंदिर परिसर में लगा मेला
नवभारत न्यूज
सीधी/कुसमी 8 अक्टूबर। कुसमी अंचल के गोतरा गोपद नदी के समीप विराजी मां अष्ठभुजी भक्तों की सभी मुरादे पूरी करती हैं। शारदेय नवरात्रि में माता के दर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्त तडक़े भोर 4 बजे से देर शाम तक पहुंच रहे हैं। नवरात्रि के षष्ठी तिथि को बड़ी संख्या में भक्त माता को श्रृंगार चढ़ाने के लिए दूर-दूर से गाजे बाजे के साथ पहुंचे।
वहीं अष्ठमी एवं नवमी तिथि पर मंदिर में भारी भीड़ होने की संभावना है। अष्ठमी एवं नवमी को भक्तों द्वारा पूजन, हवन, कन्या भोज एवं भण्डारे का आयोजन किया जाता है जहां भारी भीड़ होती है। साथ ही नवरात्रि के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा भी भंडारे का विशेष आयोजन किया जाता है। बात चाहे चैत्र नवरात्रि की हो या क्वांर नवरात्रि की हो, दोनों नवरात्रो में यहां न केवल जिले बल्कि अन्य प्रांतों से भी भक्त दर्शन के साथ अपनी-अपनी मुरादे लेकर मां के दरबार में पहुंचते हैं। भक्तों का विश्वास श्रद्धा मां के प्रति बढ़ती गई और बाद में अष्टभुजी मंदिर समिति द्वारा अब यह एक सुन्दर व भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। भक्तों का विश्वास है कि माता सभी की मुंहमांगी मुरादें पूरी करती हैं। बताया जाता है कि माता के आशीर्वाद से कइयो की खाली गोद भर गई। कई बेरोजगारों को रोजगार मिला। कई व्यापारियों का व्यापार माता के आशीर्वाद से बढ़ गया। गोतरा देवी की ख्याति चमत्कारिक देवी के रूप में काफी दूर-दूर तक होने के कारण यहां नवरात्र के दिनों में भक्तगण विशेष रूप से पहुंचते हैं। आस्था के साथ यहां मांगी गई भक्तों की सभी मुरादें मां अवश्य पूरा करती हैं।
००
मंदिर परिसर में पुलिस की कड़ी चौकसी
कुसमी-मझौली के एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर के निर्देश पर कुसमी थाना प्रभारी भूपेश वैस द्वारा मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इस सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किये गए हैं। जहां पुलिस बल भी सुबह से मौजूद रहते हैं।
००
मंदिर समिति द्वारा किये गये व्यापक इंतजाम
मंदिर समिति द्वारा नवरात्रि के विशेष अवसर पर भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए मंदिर समिति अध्यक्ष दुलमनाथ गोस्वामी, उपाध्यक्ष रामलाल साकेत, सचिव दिनेश शुक्ला बब्बू, कोषाध्यक्ष रामसुशील शुक्ला, शिवमूरत विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच शंकर सिंह, द्वारा व्यापक इंतजाम किये गए हैं।
००
जगह-जगह विराजी मां दुर्गा
कुसमी अंचल के गांव-गांव तक नवरात्रि की धूम है। पूरा अंचल भक्ति में लीन है। अंचल के कुसमी, भगवार, कोडार, जूरी, रौहाल, दुआरी, ठाड़ीपाथर, टंसार, गुडुआधार, रामपुर, ददरिहा, पोंड़ी, बजबई, गोतरा, भदौरा, शंकरपुर, कतरवार, धुंआडोल, धुपखड़, बाड़ीझिरिया, खोखरा, साजाडोल, कमछ, छुहिया सहित सभी गांवों तक भक्तों द्वारा मां दुर्गे का दरबार सजाया गया है।
०००००००००००००००