भोपाल, 01 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा जिले के अनेक कांग्रेस नेता आज यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
प्रदेश भाजपा की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी एवम मौजूदा सांसद नकुलनाथ के आदिवासियों को लेकर दिए गए बयान से आहत होकर छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके और अन्य नेता भाजपा में हुए शामिल।
मुख्यमंत्री श्री यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने छिंदवाड़ा महापौर श्री अहाके का भाजपा में स्वागत किया।
महापौर के साथ छिंदवाड़ा नगर निगम के जल विभाग के प्रमुख प्रमोद शर्मा, कांग्रेस के छिंदवाड़ा जिला इकाई के स्थानीय पदाधिकारी सिद्धांत थनेसर,
पूर्व आशीष साहू, धीरज राऊत आदित्य उपाध्याय और सुमित दुबे भी भाजपा में हुए शामिल।