टीम होटल में आग लगने के बाद पीसीबी ने रद्द की राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप

कराची 19 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कराची में टीम होटल में आग लगने के बाद राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप रद्द को कर दिया।

पीसीबी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि घटना में कोई खिलाड़ी जख्मी नहीं हुआ है। आग लगने के बाद सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उन्हें हनीफ मोहम्मद हाई परफोर्मेंस सेंटर में भेजा गया।

बयान में उन्होंने कहा कि कराची में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए वैकल्पिक जगह तलाशने का प्रयास किया लेकिन कराची में रक्षा प्रदर्शनी के कारण उन्हें होटल नहीं मिल पाया। बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को रद्द करने का निर्णय किया गया। उन्होंने कहा कि कम से कम 100 कमरों की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण यह फैसला किया गया।

टूर्नामेंट का विजेता इनविंसिबल्स और स्टार्स के बीच फाइनल मुकाबला खेलना जायेगा। सभी टीमों द्वारा चार-चार मैच खेले जाने के बाद यह दोनों टीमें शीर्ष पर हैं। फाइनल मैच की तारीख और स्थान की जल्द घोषणा की जाएगी।

Next Post

आठ शिक्षक निलंबित, अधिकारियों को नोटिस जारी

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर, भोपाल 19 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले में सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक के स्थान पर अन्य अनाधिकृत व्यक्ति के माध्यम से अध्यापन कार्य कराए जाने का मामला उजागर होेने के बाद जिला कलेक्टर ने […]

You May Like