तेलंगाना के जेल महानिरीक्षक ने देखी सतना जेल की व्यवस्था

सतना।जेल महानिरीक्षक तेलंगाना एस. बाचू व्यक्तिगत यात्रा पर सतना आये है। श्रीमती लीना कोष्टा जेल अधीक्षक सतना द्वारा उनसे भेंट कर सतना जेल का भ्रमण करने का अनुरोध किया गया।

श्री बाचू ने सोमवार को जेल का भ्रमण कर जेल में चल रहे नवाचारों का अवलोकन किया गया। नवाचारों की सराहना की गई तथा तेलंगाना राज्य की जेलों में चल रहे नवाचारों की जानकारी दी गई तथा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने हेतु सुझाव भी दिये गये।

श्रीमती कोष्टा जेल अधीक्षक का हमेशा यह प्रयास रहता है कि जेल में नित नये नवाचार लाये जाये जिससे बंदी कल्याण के कार्य सुगम हो, साथ ही सरकार की आर्थिक समृद्धता में भी सहायता मिल सके।श्री बाचू के भ्रमण के समय जेल अधीक्षक श्रीमती लीना कोष्टा, जेल उप अधीक्षक सोनबीर सिंह कुशवाह, कल्याण अधिकारी अनिरूद्ध कुमार तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक सुश्री फिरोजा खातून मौजूद रहे।

Next Post

पीएम आवास योजना घोटाला के आरोपी पूर्व नप अध्यक्ष ने न्यायलय में किया सरेंडर

Mon Mar 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज रतलाम। नगर परिषद नामली में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए बहुचर्चित घोटाले के मामले में करीब चार वर्ष से फरार चल रहे नगर परिषद नामली के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता नरेंद्र सोनावा ने […]

You May Like