पुलिस की पकड़ से भागा आरोपी नाले में कुदा
इंदौर: सोशल मीडिया पर दो दिनों से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस की पकड़ से छुटा एक आरोपी नाले में कुद गया. पुलिस किनारे पर असहाय खड़े होकर उसे वापस आने के लिए गिड़गिड़ाती नजर आ रही है.मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की फटकार के बाद शहर की पुलिस सक्रिय दिखाई दे रही हैं, शहर वासियों को ऐसा लग रहा है कि चार दिन पहले ही शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू हुई हो. पूरे शहर की पुलिस सड़क पर उतर गई. दिन रात शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गली मोहल्लों तक की सड़कों पर चेकिंग पाइंट लगा कर चेकिंग की जा रही है. चार दिनों में ही इतने ड्रग्स पैडलरों को गिरफ्तार कर लिया जितने की एक साल में भी नहीं होते है.
खैर हम बात कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक रील का. सूत्रों का दावा है कि इस रील को भागीरथपुरा में रहने वाले राहुल माली नामक गुंडा जो बाणगंगा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. जो अब शहर में खुल वायरल हो रही है. इस रील में साफ दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी पुलिस की पकड़ से छूट कर नाले (कान्ह नदी) में चला गया और बीच नाले (नदी) में जाने के बाद दोनों हाथ जोड़ते हुए पुलिस को कुछ कह रहा है. पुलिस उसे बाहर आने के लिए विनती करती दिखाई दे रही है. मगर वह नाले (नदी) के दूसरे किनारे से भाग जाता हैं और पुलिस हाथ मलते रह जाती है. लोग इस रील को खू+ब मजे लेकर देख रहे है.