4 घंटे तक थाने में ही बैठे जीतू पटवारी, तब पुलिस ने दर्ज किया केस

कटनी: जीआरपी थाना प्रभारी के ऑफिस में नाबालिग लड़के और उसकी दादी की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवार के साथ कटनी के रंगनाथ नगर थाना पहुंचे। वे केस दर्ज करने की मांग को लेकर करीब 4 घंटे तक थाने में ही बैठे रहे। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।जीतू पटवारी ने कहा- भाजपा की विचारधारा अंबेडकर विरोधी है। आखिरकार झुकना पड़ा। हमने विपक्ष का दायित्व निभाया। 6 लोग सस्पेंड हुए हैं। अभी आने वाले समय में कोर्ट से इनकी नौकरी की परेशानी आएगी। सारे सरकारी कर्मचारियों से कहना चाहता हूं आप बीजेपी के एजेंट बनना बंद कर दो।

जिसने बीजेपी की नौकरी की उसके खिलाफ हम सड़क पर रहेंगे। जीतू पटवारी ने कहा- एफआईआर हुई है, कोई कमी रहेगी तो विवेक तन्खा जी से बात हुई है हम हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़कर बहन को न्याय दिलाएंगे।इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की। पटवारी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।गुरुवार को ही इस मामले में आरोपी 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। डी आई जी रेल पुलिस ने शुरुआती जांच में दोषी पाते हुए आरोपी टीआई अरुणा वाहने के साथ ही आरक्षक वर्षा दुबे, ओमकार सिरशाम, सोहेब अब्बासी, सलमान खान, प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव को सस्पेंड किया।

जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता पीड़ित दादी-पोते को लेकर रंगनाथ नगर थाना पहुंचे। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में ही धरना प्रदर्शन भी किया। जीतू पटवारी ने कहा- कटनी में दलित परिवार के साथ हुई क्रूरता के दोषियों पर जब तक एफ आई आर नहीं होगी, तब तक हम आमरण अनशन करेंगे। करीब 4 घंटे थाना में बैठने के बाद पुलिस ने एफआईआर लिखी।
जीतू पटवारी बोले- इस घटना से साफ है कि बीजेपी दलित विरोधी है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं को छूट देते हैं कि तुम दलितों के चेहरे पर पेशाब करो, उनको पेशाब पिलाओ। उनको उल्टा लटकाओ। घसीट-घसीटकर मारो।पुलिस को भी दलितों पर अत्याचार-अनाचार करने की छूट है। आरोपी टीआई पर एफआईआर क्यों नहीं की गई? पुलिस पर जिसने हमला किया, उनके मकान तोड़े गए। अब पुलिस ने दलितों पर अत्याचार किया, क्या उनका मकान तोड़ा जाएगा?
भविष्य में ऐसा कदाचार फिर नहीं होना चाहिए : सीएम
वीडियो सामने आने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव भी एक्शन में दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- थाना जीआरपी कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह डी आई जी रेल को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच अनुसार आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।

Next Post

मुंबई जा रही युवती पांच लाख के साथ पकड़ाई

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जीआरपी की कार्यवाही, रकम जब्त जबलपुर: मुंबई जा रही एक युवती को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है जिसके पास से नगद पांच लाख रूपए मिले हैं। जीआरपी पुलिस ने रकम जब्त कर ली है।जीआरपी थाना प्रभारी बलराम […]

You May Like