हम सब मिलकर समाज के विभिन्न मुद्दों में करेंगे कार्य: डॉ.बीना

लीनेस क्लब कामख्या का गठन, डॉ.बीना मिश्रा को सर्वसम्मति से घोषित किया अध्यक्ष

सीधी : ऑल इंडिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट सीएम वन संपदा के अंतर्गत 2 जुलाई मंगलवार को एक नए क्लब लीनेस क्लब कामाख्या सीधी का गठन किया गया। इस अवसर पर हमारी पास्ट मल्टिपल प्रेसिडेंट लीनेस अंजू कटारे, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस दीपा घई व एरिया 2 एरिया आफिसर लीनेस सीमा अग्रवाल की उपस्थिति रहीं।
सभी उपस्थित सदस्यों को लीनेस की शपथ लीनेस अंजू कटारे के द्वारा दिलाई गई। लीनेस दीपा घई द्वारा सभी को क्लब किस तरह सेवा कार्य करता है विस्तार से बताया गया। अध्यक्ष का चुनाव सभी सदस्यों के द्वारा एक मत हो डॉ.बीना मिश्रा को सहर्ष करतल ध्वनि के बीच चुना गया। इस अवसर पर बड़ी मात्रा में महिलाएं उपस्थित रहीं और लीनेस सदस्य बन गर्व का अनुभव किया। डॉ.बीना मिश्रा ने क्लब के उद्देश्यों और दृष्टिकोणों की व्याख्या की। इस शानदार यात्रा की शुरुआत के लिए कुल 30 महिलाएं जिनमें डॉक्टर, व्यवसायी और गृहिणियां शामिल थीं, उपस्थित रही।
डॉ.बीना मिश्रा ने कहा कि हमने एक बड़े उद्देश्य की ओर काम करने के बारे में बात की। जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करना, युवा लड़कियों और महिलाओं को पीरियड्स के बारे में शिक्षित करना, आवश्यकता के समय में एक-दूसरे को बाधाओं से उबरने में मदद करना। एकजुट होकर एक मजबूत समाज का निर्माण करना। हम समूह और समाज में महिलाओं की खुशी पर भी ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं क्योंकि महिलाएं शायद ही कभी खुद का उत्सव मनाती हैं।उन्होंने कहा कि हम इवेंट्स और त्यौहारों को मनाकर महिलाओं की खुशी को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। इससे न केवल सभी को खुशी मिलती है बल्कि सभी के कल्याण का समर्थन करने वाला एक मजबूत बंधन भी बनता है।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में डॉ.बीना मिश्रा के साथ श्रीमती रचना राजे सिंह, डॉ.रुचि खरे, श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती उर्मिला गुप्ता, श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती शालिनी सिंह, श्रीमती नम्रता सिंह, श्रीमती हीर कामदार, श्रीमती हीना कामदार, श्रीमती वैशाली सिंह, श्रीमती प्रीति सिंह परिहार, श्रीमती रितु सिंह चौहान, श्रीमती प्रिया सिंह, श्रीमती सोनम भरत, श्रीमती नीता गुप्ता, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती मंजू शुक्ला, श्रीमती निर्मला गुप्ता, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, डॉ.नेहा सिंह, श्रीमती रेवा केसरवानी, डॉ.भारती सिंह, श्रीमती भावना भसीन, डॉ.करनदीप भारज तिवारी, श्रीमती शर्मिला सिंह, सुश्री वर्तिका गुप्ता, डॉ.रंजना शुक्ला, डॉ.सुनीता तिवारी, श्रीमती वर्षा सिंह उपस्थित रही।

Next Post

गरीबी के अंधेरे को रोशनी में बदलने की जद्दोजहद

Thu Jul 4 , 2024
त्वरित टिप्पणी डॉ ज्योति शर्मा अर्थशास्त्री मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट आज विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रस्तुत किया। इस बजट में सामाजिक न्याय पर अत्यधिक जोर है। तीन लाख पैंसठ करोड़ के अब तक के सबसे बड़े बजट में अनेक ऐसी योजनाएं हैं जिसमें सामाजिक न्याय […]

You May Like