मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा की

खरगोन. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र अनुपम राजन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी रिटर्निंग अधिकारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में खरगोन से कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई, जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र,अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सर्तकता बनाये रखें और मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। मतगणना स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं और संसाधन उपलब्ध रहें। तेज गर्मी को देखते हुए ठंडा पानी, कूलर, पंखे, मेडिकल किट, एम्बुलेंस, अग्नि शामक यंत्र, फायर ब्रिगेड सहित सभी व्यवस्थाएं कर लें। बिजली की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करें। पावर बैक-अप प्लान और जनरेटर आदि की व्यवस्था भी रखें। मतगणना कर्मियों को दिया जा रहा गणना कार्य का प्रशिक्षण 31 मई तक पूरा कर लें। भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

Next Post

बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, घायल को तहसीलदार ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया

Tue May 28 , 2024
नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भाटखेड़ा चौराहा पर मंगलवार दोपहर को एक सडक़ हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं कुछ लोगों ने घायल बाइक सवार को सडक़ के […]

You May Like