पंत और इशांत की टिप्स से आश्वस्त हैं ललित यादव

दिल्ली, (वार्ता) पुरानी दिल्ली 6 को भले ही दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में शुरुआती झटके का सामना करना पड़ा हो लेकिन बल्लेबाज ललित यादव टीम की संभावनाओं को लेकर काफी आश्वस्त हैं।

उन्होंने अपने एक बयान में कहा “ टीम अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से काफी कुछ सीख रही है, जो निश्चित तौर पर निकट भविष्य में खिलाड़ियों के काम आएगा।”

डीपीएल का उद्घाटन संस्करण शनिवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ। रिषभ पंत की अगुवाई में पुरानी दिल्ली 6 ने अपने पहले मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ शुरुआती खेल तो अच्छा दिखाया, लेकिन दुर्भाग्य से कोशिश जीत में तब्दील न हो सकी। टीम की हार पर बोलते हुए धाकड़ बल्लेबाज ललित यादव ने कहा “ आखिरी गेम के बाद, हमने एक टीम के रूप में काफी चर्चा परिचर्चा की और टीम से जो गलतियां हुई उस पर गहन विचार किया। मुझे लगता है हम कल के खेल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सभी खिलाड़ियों ने ऋषभ भैया और ईशांत भैया के साथ काफी बातचीत की जो निश्चित ही उनके मनोबल को बढ़ाएगा। कई खिलाड़ियों के लिए उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना किसी सपने के सच होने जैसा है।”

डीपीएल पर बात करते हुए 82 टी20 खेल चुके ललित यादव ने कहा “ दिल्ली प्रीमियर लीग को लेकर हमारी टीम का माहौल काफी सकारात्मक है, यह लीग युवा प्रतिभाओं के लिए भविष्य की चाभी की तरह है।”

पुरानी दिल्ली 6 अब अपना अगला मुकाबला मंगलवार को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ जबकि तीसरा मैच बुधवार को वेस्ट दिल्ली लायंस के साथ खेलेगी।

पुरानी दिल्ली 6 टीम: ललित यादव, ईशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण।

Next Post

सुब्रतो कप सब-जूनियर से तीन टीमे डिस्क्वलिफ़ाई

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु, (वार्ता) 63वें सुब्रतो कप सब-जूनियर बॉयज़ इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में तीन टीमों को ओवरएज खिलाड़ियों को मैदान में उतारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। यह टूर्नामेंट आज बेंगलुरु में शुरू हुआ था। इस […]

You May Like