तलाकशुदा पति पर शारीरिक शोषण का केस दर्ज 

भोपाल, 4 अक्टूबर. ऐशबाग पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर उसके तलाकशुदा पति के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने दोबारा शादी करने का वादा करके महिला को साथ रखा, लेकिन उससे शादी करने के बजाए किसी दूसरी महिला से शादी करने वाला था. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय महिला गृहणी है. करीब पांच साल पहले उसका अपने पति से तलाक हो गया था, जिसके बाद महिला ने पुराने शहर में रहने वाले दूसरे युवक से शादी कर ली. वह अपने दो बच्चों के साथ दूसरे पति के साथ रहने लगी. इस दौरान पहला पति बच्चों से मिलने के लिए आता-जाता रहता था. तलाक के करीब दो साल बाद पहले पति ने बोला कि वह उसके बगैर नहीं रह सकता है, इसलिए पति को तलाक देकर उसके साथ रहे. बातों में आकर महिला ने दूसरे पति को तलाक दे दिया और पहले पति के पास आकर रहने लगी. करीब तीन साल तक पहले पति ने उसका शारीरिक शोषण किया, लेकिन शादी नहीं की. पिछले दिनों महिला को पता चला कि वह किसी दूसरी महिला के साथ शादी करने की तैयारी कर रहा है. इस पर महिला ने थाने जाकर उसके खिलाफ शारीरिक शोषण करने का केस दर्ज करवा दिया.

00000000

शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण

भोपाल, 4 अक्टूबर. महिला थाना पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने शादी करने की तारीख भी लिखकर दी थी, लेकिन समय आने पर उसने शादी से इंकार कर दिया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार हबीबगंज इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय युवती प्रायवेट काम करती है. दिसंबर 2017 में वह टीटी नगर इलाके में जाब करती थी. उस वक्त एक दोस्त के माध्यम से उसकी पहचान सुनील नामक युवक से हुई थी. सुनील भी प्रायवेट काम करता है. बाद में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और वह एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी तो वह उनकी शादी करने के लिए तैयार हो गए. उसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनने लगे. करीब छह साल तक संबंध बनाने के बाद पिछले साल सुनील ने युवती को शादी करने से इंकार कर दिया. पीडि़ता ने इसकी शिकायत की तो दोनों की काउंसलिंग करवाई गई, जिस पर सुनील ने पिछले तीस सितंबर को शादी करने का एग्रीमेंट किया था. तीस सितंबर बीतने के बावजूद भी जब उसने शादी नहीं की तो पीडि़ता ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.

Next Post

युवा नौकरियां ढूंढ़ने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें : आतिशी

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि हमारे युवा देश से बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए नौकरियां ढूंढ़ने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। सुश्री आतिशी ने शुक्रवार को […]

You May Like