कलेक्टर ने सिलपरा – बेला सडक़ निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

आगामी एक वर्ष में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा करने के दिये निर्देश

नवभारत न्यूज

रीवा, 19 सितम्बर, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सिलपरा से बेला तक बनाई जा रही 13.1 किमी. सडक़ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. 225 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जाने वाली इस सडक़ के बन जाने से रीवा शहर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण हो जायेगा और शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा तथा यातायात के दबाव से मुक्ति मिलेगी.

कलेक्टर ने निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि आगामी एक वर्ष में पूर्ण गुणवत्ता के साथ सडक़ निर्माण का कार्य पूरा करें. कलेक्टर ने सिलपरा में बनाये जा रहे अण्डरपास तथा आरओबी निर्माण में आ रहे व्यवधान को निराकृत करने के निर्देश एसडीएम हुजूर को दिये. उन्होंने निर्देशित किया कि भूमि का सीमांकन कराकर निर्माण कार्य के लिये एनएचएआई को अधिपत्य दिलायें. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिलपरा में अण्डरपास, पड़ोखर में आरओबी सहित बांसी में बनाये जा रहे सेतु निर्माण कार्य का अवलोकन किया. इस दौरान टीम लीडर एन.एच.ए.आई. ए.के. सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में दो ब्रिाज, एक छोटा ब्रिाज, जीएसबी तथा हाइवे कोरेटर का कार्य प्रगति पर है. इसके साथ ही कैनाल ब्रिाज व अन्य छोटी-पुलियों का कार्य भी किया जा रहा है. इस कार्य को पूरा करने की समय सीमा मार्च 2026 नियत है परन्तु दो शिफ्ट में कार्य को तेजी से कराते हुए अक्टूबर 2025 तक पूरा करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. निरीक्षण के दौरान एसडीएम हुजूर वैशाली जैन तथा एनएचएआई के अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Next Post

कलेक्टर ने चार अधिकारियों पर लगाया जुर्माना

Thu Sep 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 19 सितम्बर, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत तय समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण न करने पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने चार अधिकारियों पर अधिनियम के प्रावधानों के तहत जुर्माना लगाया है. […]

You May Like