शिकागो, 20 अगस्त (वार्ता) अमेरिका की उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की अनौपचारिक उम्मीदवार कमला हैरिस डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पहली बार शामिल हुईं और वादा किया कि यह एक शानदार सप्ताह होने वाला है।
स्पूतनिक के एक संवाददाता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुश्री हैरिस कन्वेंशन के शाम के हिस्से के आयोजन स्थल शिकागो के यूनाइटेड सेंटर में अपने काफिले के पहुंचने के एक घंटे से अधिक समय बाद मंच पर आईं।
उन्होंने अपने संक्षिप्त भाषण में वादा किया, ‘यह एक शानदार सप्ताह होने वाला है।’
सुश्री हैरिस ने यह घोषणा भी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ समय बाद मंच पर आएंगे और भाषण देंगे।
गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में सुश्री हैरिस को आज आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया जायेगा। इसके बाद, वह आधिकारिक तौर पर वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की जगह ले लेंगी, जिन्होंने पिछले महीने ही राष्ट्रपति की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया था।