हैदराबाद (वार्ता) नितिन कुमार और मनिंदर सिंह की बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने शनिवार को यहां गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन के 44वें मैच में बेंगलुरु बुल्स को 40-29 से हरा दिया।
11वें सीजन में हैदराबाद में यह आखिरी मुकाबला था। इस सीजन का दूसरा लेग अब 10 नवंबर से एक दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में खेला जाएगा।
बंगाल वॉरियर्स की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम अब 23 अंक लेकर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। बंगाल के लिए नितिन कुमार ने 14 और मनिंदर सिंह ने 10 प्वॉइंट लिए। बेंगलुरु बुल्स की आठ मैचों में यह छठी हार है। बेंगलुरु के लिए अक्षित ने 11 और अजिंक्य पवार ने 8 प्वॉइंट अपने नाम किए।
परदीप नरवाल बनाम मनिंदर सिंह के बीच वॉर ऑफ स्टार्स के इस मुकाबले में शुरुआती मिनटों में बंगाल की टीम 7-3 के साथ बेंगलुरु पर भारी रही। पांच रेड में लगातार पांच प्वॉइंट लेने के बाद मनिंदर फिर टैकल कर लिए गए और बेंगलुरु ने वापसी की कोशिश करनी शुरू कर दी। लेकिन इसके बावजूद पहले 10 मिनट के खेल में बंगाल 9-6 से आगे थी।
नंबर-1 और नंबर-2 की लड़ाई में मनिंदर परदीप की टीम पर लगातार हावी होते जा रहे थे। माइटी मनिंदर लगभग हर रेड में टीम के लिए प्वॉइंट लेकर आ रहे थे। इसी के चलते वॉरियर्स की टीम अपनी लीड को लगातार कायम रखे हुई थी। बेंगलुरु बुल्स के अक्षित और अजिंक्य ही चल रहे थे।
लेकिन इसके बावजूद बेंगलुरु बुल्स हाफ टाइम तक बंगाल को नहीं पकड़ पाई और वॉरियर्स ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए पहले 20 मिनट के खेल में खुद को 15-12 से आगे रखा।
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद मनिंदर ने सुपर रेड लगाकर बेंगलुरु को ऑलआउट कर दिया और अपने स्कोर को 20-14 का कर दिया। मनिंदर ने इसी के साथ अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया। ऑलआउट होने के बाद आगे के खेल में बेंगलुरु धीरे-धीरे वापसी करने लगी।
मैच के 30वें मिनट तक दोनों टीमों के बीच केवल चार प्वॉइंट का अंतर था क्योंकि वॉरियर्स 23-19 से आगे थी। चार मिनट बाद ही नितिन धनखड़ ने सुपर रेड लगाकर बंगाल की बढ़त को सात अंकों तक पहुंचा दिया। बंगाल की लीड अब 30-21 की हो चुकी थी।
वॉरियर्स ने 37वें मिनट में बु्ल्स को ऑलआउट करके स्कोर को 33-23 का कर दिया। बुल्स की टीम अब मैच में पूरी तरह से हार की कगार पर पहुंच चुकी थी। उधर बंगाल ने लगातार अंक लेते हुए 40-29 के स्कोर के साथ इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली।