खरगे ने प्रकाश पर्व पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

नयी दिल्ली 06 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह को प्रकाश पर्व पर नमन करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

श्री खरगे ने कहा “सरबंस दानी, साहिब-ए-कमाल एवं सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक, धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। उन्होंने सम्पूर्ण मानवता को शांति, प्रेम, एकता, समानता एवं भाईचारे का संदेश दिया तथा जन-जन के हृदय में मानव सेवा एवं सामाजिक सौहार्द की भावना जागृत की थी जो सदैव प्रेरणादायी रहेगी।”

कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक पेज पर गुरु गोविंद सिंह को याद करते हुए कहा “गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर हम उनके जीवन और विरासत को नमन करते हैं। आइए हम एकता, साहस और मानवता की उनकी शिक्षाओं को याद करें जो हमारे लिए मार्गदर्शन का एक स्थायी स्रोत हैं। उनके मार्ग पर चलते हुए आईए एक समावेशी समाज का निर्माण करने का हम प्रयास करें।”

Next Post

उच्चतम न्यायालय ने अमेज़ॅन, वॉलमार्ट से जुड़ी प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथा संबंधित याचिकाएं कर्नाटक उच्च न्यायालय हस्तांतरित की

Mon Jan 6 , 2025
नयी दिल्ली 06 जनवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने अमेज़ॅन और वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों की कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं से संबंधित सभी याचिकाओं को सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय की एकल पीठ को निर्णय के लिए स्थानांतरित कर दिया। न्यायमूर्ति अभय ओका और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने संबंधित […]

You May Like