बस्तर ओलंपिक के तहत जोन स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

जगदलपुर 09 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से बस्तर क्षेत्र के युवाओं को खेलों के माध्यम से विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास है। इसमें नक्सल हिंसा में दिव्यांग लोगों और आत्मसमर्पित नक्सलियों को विशेष प्रोत्साहित किया जा रहा है।

बस्तर क्षेत्र के एक लाख 65 हजार से अधिक लोगों ने बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन करवाया है। इस ओलंपिक में विकासखण्ड, जिला और संभाग स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।

इसी तारतम्य में विकासखंड में जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड में विधायक किरण देव द्वारा बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ किया गया। उन्होंने फुटबॉल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी और फुटबॉल को किक मारकर गोल करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि बस्तर के युवाओं में कई विधाओं में प्रतिभा कूट-कूट कर भरा है। खेल एक माध्यम है जो व्यक्ति के मानसिक, शारीरिक विकास के साथ-साथ नाम कमाने और रोजगार के अवसर देता है।

बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता तीन स्तरीय प्रतियोगिता है, इसके लिए संभाग से एक लाख 65 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया है। अधिक से अधिक लोंगों की सहभागिता और ओलंपिक के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री, खेल मंत्री का आभार और शुभकामनाएँ।

इस दौरान विधायक ने प्रतियोगिता में जगदलपुर और आडावाल के मध्य फ़ुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, विधायक ने प्रोत्साहन स्वरूप राशि भी छात्राओं को दिए। विधायक ने प्रतियोगिता स्थल पर मेडिकल सुविधा और भोजन व्यवस्था का भी अवलोकन कर खिलाड़ियों को भोजन वितरण किया और स्वयं ने भी खिलाड़ियों के साथ दोपहर का भोजन किया। उन्होंने चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश आयोजकों को दिए।

इस अवसर पर एसडीएम जगदलपुर भरत कौशिक, खेल अधिकारी राजेंद्र डेकाटे, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, जनपद सीईओ अमित भाटिया, संबंधित क्षेत्र के शिक्षा विभाग के अधिकारी- शिक्षक और खिलाड़ी,खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे।

Next Post

स्वामी सरकार ने जादू से घंटी बजाकर दीपक जलाया

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। बाबा साहब भीमराव अमबेडकर पार्क फूलबाग में जाकर एक पीतल का दीपक बाबा साहब के स्टेच्यू के ऊपर रख कर प्रख्यात जादूगर स्वामी सरकार दूर खड़े हो गए और बोले दीपक जलिए। उनके कहने पर दीपक […]

You May Like