ग्रामीण विकास की पोल खोल रही खुली बजबजाती नालियां, कीचड़ से सराबोर सडक़

० जिले के सिहावल विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बमुरी क्षेत्र का हाल-बेहाल, ग्रामवासियों, व्यापारियों को समस्या का करना पड़ रहा सामना

नवभारत न्यूज

सीधी/सिहावल 14 मई। जिले के सिहावल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बमुरी क्षेत्र का हाल बेहाल है। यहां की बजबजाती नालियां, कीचड़ से सराबोर सडक़ ग्रामीण विकास की पोल खोल रहीं हैं। अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामवासियों एवं व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत बमुरी के रामपुर में दो दिन साप्ताहिक हाट बाजार का आयोजन लम्बे अर्से से हो रहा है। हाट बाजार के दिन दर्जनों गांवों से छोटे-छोटे व्यापारी आकर अपनी दुकानें सडक़ पर सजाते हैं। विडम्बना यह है कि ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिये मिलने वाले फंड का सार्थक उपयोग नहीं हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप था कि हाट बाजार शासकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय भवन के सामने लगाया जाता है। यहां पर सडक़ की सुविधा तक नहीं है। कीचड़ से सराबोर सडक़ के किनारे ही व्यापारी अपनी दुकानें साप्ताहिक बाजार में लगाते हैं और यहीं ग्रामीण भी आकर खरीदी करने को मजबूर हैं। आरोपों में कहा गया है कि हाट बाजार में पूर्व से निर्मित नाली में ढक्कन लगाने की एवज में सरपंच-सचिव द्वारा लाखों का वारा-न्यारा कर दिया गया।

ढक्कन लगाने के काम में महज खानापूर्ति कर राशि हजम कर ली गई। ढक्कन लगाने में लोहे की सरिया की जगह बांस की कमटियों का उपयोग किया गया था। जिसके चलते नालियों के ऊपर लगाया गया ढक्कन 15 दिवस में ही धरासाई हो गया। साप्ताहिक हाट बाजार में आने वाले व्यवसाइयों से बैठकी की वसूली की जाती है। विडम्बना यह है कि बैठकी वसूली के बाद भी पंचायत की ओर से साप्ताहिक हाट बाजार में सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। यहां न तो साफ-सफाई करायी जाती और न हीं बजबजाती हुई नालियों से कचरा निकलवाने की जरूरत समझी जाती। ग्राम पंचायत बमुरी के सरपंच-सचिव की मंशा केवल मिलने वाले शासकीय बजट को औपचारिकताओं में बनी हुई है। इस भीषण गर्मी में गंदगी के बीच व्यवसाइयों द्वारा साप्ताहिक हाट-बाजार में अपनी दुकानें लगाने को मजबूर हैं।

००

सरपंच-सचिव के विरोधाभाषी बयान

 

ग्राम पंचायत बमुरी के रामपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सडक़ के अभाव एवं बजबजाती खुली नालियों में ढक्कन लगाने तथा साफ-सफाई को लेकर परस्परा विरोधाभाषी बयान सामने आये हैं। सरपंच की ओर से जहां कहा जा रहा है कि नाली, सडक़ एवं चबूतरा निर्माण के लिये विधायक निधि से फंड मिला है वहीं सचिव का कहना है कि कोई विधायक निधि से फंड नहीं मिला है। नाली में ढक्कन लगाने एवं साफ-सफाई के लिये मेंटीनेंस बजट की मांग की गई है। आचार संहिता के चलते अभी बजट नहीं मिल पाया है। बजट मिलते ही काम कराया जायेगा। वहीं सचिव का कहना है कि रामपुर में लगने वाले हाट बाजार में सडक़ का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जायेगा, क्योंकि यहं मुख्य सडक़ से जुड़ी हुई है। हैरत की बात तो यह है कि यहां नाली का निर्माण कार्य पंचायत की ओर से ही कराया गया है।

००

इनका कहना है

 

बमुरी पंचायत में लगने वाले साप्ताहिक बाजार स्थल में सडक़, नाली एवं चबूतरा निर्माण के लिये हाल ही में विधायक द्वारा फण्ड दिया गया है। वर्तमान में पीएचई द्वारा पाइप लाईन डालने के लिये ब्रेकर को तोड़ा गया है। पाईप लाईन डल जाने के बाद काम शुरू कराया जायेगा।

विमलेश कोल, सरपंच-ग्राम पंचायत बमुरी

 

 

शासकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला के समीप सडक़ का काम पीडब्ल्यूडी के माध्यम से होगा, क्योंकि यह सडक़ मुख्य सडक़ से जुड़ी हुई है। क्षतिग्रस्त नाली के मेंटीनेंस के लिये बजट मांगा गया है। फाइल तैयार आचार संहिता के कारण बजट नहीं मिल पाया है। बजट मिलने के बाद नाली में ढक्कन लगाने एवं साफ-सफाई का काम भी कराया जायेगा। वहीं विधायक निधि से कोई फण्ड नहीं मिला है।

कमलेश केवट, सचिव-ग्राम पंचायत बमुरी

००००००००००००

Next Post

2018 से 2023 तक के खंगाले जा रहे रिकार्ड 

Tue May 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर वित्तीय विभाग की टीम कर रही जांच, कई अधिकारी जांच के घेरे में पांच सदस्य दल बुधवार से खंगाल रहा बीईओ कार्यालय के दस्तावेज छिंदवाड़ा,आदिवासी विधानसभा जुन्नारदेव के बीईओ कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त की टीम पहुंची […]

You May Like