2018 से 2023 तक के खंगाले जा रहे रिकार्ड 

जबलपुर वित्तीय विभाग की टीम कर रही जांच, कई अधिकारी जांच के घेरे में

पांच सदस्य दल बुधवार से खंगाल रहा बीईओ कार्यालय के दस्तावेज

छिंदवाड़ा,आदिवासी विधानसभा जुन्नारदेव के बीईओ कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त की टीम पहुंची है जो सत्र 2018 से 2023 तक के वित्तीय मामलों में हुई अनियमितताओं की जांच कर रही है। मिली जानकारी अनुसार वित्तीय विभाग की टीम द्वारा यहां पर लगभग 05 वर्षो में हुए करोड़ों के वित्तीय मामलों की जांच जारी है। इस जांच में कई अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत होना संभावित है, फिलहाल जांच पूर्ण होने के बाद दूध-का दूध और पानी का पानी हो पायेगा।

2018 से 2023 तक ये अधिकारी रहे पदस्थ 000000000000

बीईओ कार्यालय में जारी जांच के दौरान 2018 से 2023 तक पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी संदेह के घेरे में है फिलहाल इस कार्यकाल के दौरान सत्र 2023 में उमेश कुमार सातनकर, सहायक संचालक शिक्षा जनजातीय कार्य विभाग छिन्दवाड़ा के पास वित्तीय प्रभार था, यह भी इस जांच में शामिल है। इसी सत्र 2023 में ओपी जोशी भी बीईओ का कार्यभार देख रहे थे। सत्र 2022-23 में आनंद राव लोखंडे बीईओ के प्रभार पर थे। सत्र 2020 से 2022 तक एमआई खान बीईओ के प्रभार पर थे। एवं सत्र 2018 में आनंद राव लोखंडे बीईओ के प्रभार पर थे। इस प्रकार सत्र 2018 से 2023 तक बीईओ का कार्यभार देखने वाले सभी अधिकारी संदेह के घेरे में है। इसके अतिरिक्त अन्य शासकीय कर्मचारी भी जांच टीम की रडार पर है। सोमवार को भी जांच टीम द्वारा दस्तावेजों को खंगालने का कार्य किया गया है अब देखना यह है कि कितने लोगों पर गाज गिरती है।

क्या है मामला 0000000000

आदिवासी विधानसभा जुन्नारदेव के बीईओ कार्यालय में जबलपुर वित्त्तीय विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है। इसमें मुख्य तौर पर मामला मृत कर्मचारियों के खाते की राशि अपने परिजनों और खातों में हस्तांतरित करने का बड़ा मामला उजागर हो सकता है साथ ही इसमें कितने रिश्तेदारों के कितने खाते है जिनमें यह राशि बंदरबांट की गई है इसका भी बड़ा खुलासा जांच के बाद होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। फिलहाल जांच दल द्वारा जांच पूर्ण होने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा।

जबलपुर वित्तीय विभाग की यह टीम कर रही जांच – जबलुपर वित्तीय विभाग का पांच सदस्यी दल जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय में सत्र 2018 से 2023 तक की वित्तीय अनयमितता और गबन की जांच करने पहुंचा है जो जबलपुर वित्तीय विभाग के जेडी रोहित सिंह कौशल के निर्देशन में सहायक संचालक अमित चैबे, पंकज पटेरिया, प्रेमशंकर, भुवन शर्मा और आकाश तिवारी द्वारा जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। यह जांच बीते बुधवार से निरंतर जारी है।

Next Post

माचागोरा बांध से छोड़ा गया पानी ,निचले हिस्से पर अलर्ट जारी

Tue May 14 , 2024
छिंदवाड़ा। पेंच परियोजना के माचागोरा बांध में आज सुबह के 11 बजे एक गेट खोला गया। जिसमें 17 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड की दर से पानी पेंच नदी में छोड़ा गया। पेंच परियोजना प्रबंधन ने डेम के निचले हिस्से में गेट खुलने के पहले अलर्ट जारी कर दिया गया था। […]

You May Like