ग्वालियर: लॉयंस क्लब अनुभूति ने आयोजित अवार्ड नाइट में वर्ष भर के सहयोगियों का सम्मान किया। सम्मान क्लब की अध्यक्ष मीनाक्षी गोयल और उनके जीवन साथी राजेश गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्लब के पीडीजी व एमजेएफ लॉयन सुनील गोयल थे। इस अवसर पर क्लब के गाइडिनग लाइंस अनुपम तिवारी, रीजनल चेयर पर्सन सीएस तोमर, जोन चेयरपर्सन रजनीश निखरा द्वारा अनुभूति क्लब के वर्षभर किये गये कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।
इस मौके पर अध्यक्षा मीनाक्षी गोयल, निर्वाचित अध्यक्ष लॉयन कमल किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष लॉयन अशोक शर्मा, सचिव लॉयन डाॅ हरिओम सिंहल, कोषाध्यक्ष नीरज मंगल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मीनाक्षी गोयल का सम्मान किया। अंत में आभार क्लब के मानसेवी सचिव लॉयन कमल किशोर अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर लॉयन विजय खंडेलवाल, लॉयन कमल बनवारी, लॉयन रानी बनवारी, लॉयन संदीप अग्रवाल, लॉयन विजय खंडेलवाल, लॉयन संदीप अग्रवाल, लॉयन संजय श्रीवास्तव, लॉयन श्रीमती कल्पना प्रदीप, लॉयन प्रीति झा, लॉयन सपना मंगल, लॉयन नीलू शर्मा, लॉयन मनीषा श्रीवास्तव, लॉयन कविता गुप्ता, लॉयन सपना मंगल, लॉयन डाॅली खंडेलवाल सहित बङी संख्या में सदस्यगण व उनके परिवारजन उपस्थित थे।