ब्लूमफोंटेन (दक्षिण अफ्रीका) 16 दिसंबर (वार्ता) माया बाउचियर (126) और नेट साइबर ब्रंट (128) रनों की शतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को नौ विकेट पर 395 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी और इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के 113 रन पर दो विकेट झटक कर मैच अपनी पकड़ बना ली हैं।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैच के दूसरे दिन 92 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर अपनी पहली पारी 395 रन बनाकर घोषित कर दी। माया बाउचियर ने 154 गेंदोें में 22 चौके और दो छक्के लगाते हुए (126) रनों की पारी खेली। वहीं नेट साइबर ब्रंट ने 145 गेंदों में 18 चौके लगाते हुये (128) रन बनाये। इनके अलावा एमी जोंस (39), कप्तान हीथर नाइट (20), टैमी बोमॉन्ट (21) और सोफ़ी एकल्सटन (21)रन बनाकर आउट हुई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एन म्लाबा ने चार विकेट लिये। अयांडा हलुबी ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। मैरिजान कैप्प और टुमी सेखुखुने ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 21 के स्कोर पर अन्नेका बोश (छह) का विकेट गवां दिया। दिन का आखिरी विकेट अनरी डर्कसन (41) के रूप में गिरा। दिन का खेल समाप्त होने के समय दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 113 रन बना लिये थे और कप्तान लॉरा वुलफार्ट (नाबाद 58)रन क्रीज पर मौजूद थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 268 रन पीछे हैं।
इंग्लैंड की महिला टीम की ओर से लॉरेन फाइलर और लॉरेन बेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।