सात बदमाशों ने मिलकर लूट था कियोस्क संचालक को

उज्जैन: जिले के भाटपचलाना थाना क्षेत्र में हुई कियोस्क संचालक के साथ लूट की वारदात को साथ बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। तीन दिन बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की राशि और बायोमेट्रिक मशीन के साथ वारदात में प्रयुक्त की गई टवेरा गाड़ी के साथ दो बाइक बरामद की है।ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि 13 जुलाई की रात ग्राम खरसोद कलां से अपना कियोस्क सेंटर बंद कर अजय पिता सुभाष भारद्वाज जुपिटर गाड़ी पर सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में ग्राम रावदिया पीर मार्ग पर दो बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने डंडे से हमला कर अजय को गिरा दिया था और उसका बेग लेकर भाग निकले थे जिसमें 65 हजार रुपए नगद, बायोमेट्रिक मशीन और दस्तावेज रखे हुए थे।

भाटपचलाना पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आए लुटेरे
लूट की वारदात होने पर भाटपचलाना पुलिस ने अजय भारद्वाज की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी। सोमवार मंगलवार रात सूचना मिली कि लूट की वारदात में शामिल बदमाश टवेरा क्रमांक जीजे 04 ए पी 9512 में सवार होकर ग्राम ओरडी से खरसोद कलां की ओर जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की और वेयरहाउस के समीप से टवेरा को रोक कर उसमें सवार सात युवकों को हिरासत में ले लिया। सभी से पूछताछ करने पर सामने आया कि उन्होंने कियोस्क सेंटर संचालक को 5 दिन की रेकी करने के बाद लूटा था। कुछ दिनों तक टवेरा में सवार होकर कियोस्क संचालक की रैकी रवि पिता शांतिलाल 22 साल और गोवर्धन पिता मोहन यादव 32 साल ने की थी।

घटना वाले दिन की संचालक जैसे ही घर जाने के लिए निकला दोनों ने अपने साथी बबलू पिता शांतिलाल चौहान 18 साल, दिलीप पिता देवी सिंह परमार 22 साल, संजय पिता कैलाश चौहान 22 साल, कैलाश पिता लालजी राठोड 23 साल और विकास पिता कैलाश चौहान 20 साल को इशारा कर दिया था। पांचों बदमाशों में हमला कर उपाय और बायोमेट्रिक मशीन लूट ली थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भार्गव के अनुसार बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही पर 55 हजार से अधिक की नगदी, बायोमेट्रिक मशीन, लूट गया बेग टवेरा गाड़ी और दो बाइक बरामद की है। सभी बदमाश भाट पचलाना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा

Next Post

सीईओं ने किया मूलथानिया पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ: पेटलावद की विशेष जनसुनवाई के पश्चात जिला पंचायत सीईओं जितेन्द्रसिंह चौहान द्वारा पेटलावद विखं की ग्राम पंचायत मुलथानिया का आकस्मिक भ्रमण किया गया। सर्व प्रथम ग्राम पंचायत भवन मुलथानिया में शासन के सहयोग से स्थापित सोलर […]

You May Like