अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया शुक्रवार से

भोपाल, 13 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव संबंधी अधिसूचना

शुक्रवार को जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नामांकनपत्र भरने का कार्य 21 जून तक चलेगा। इनकी जांच 24 जून को होगी। इसके बाद 26 जून नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। मतदान 10 जुलाई को होने के बाद मतगणना 13 जुलाई को होगी।

निर्वाचन आयोग ने अमरवाड़ा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए 10 जून को कार्यक्रम जारी किया था और इसी के साथ अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

लोकसभा चुनाव के पहले अमरवाड़ा से निर्वाचित कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था। इसके साथ ही उन्होंने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था और निर्वाचन आयोग ने अमरवाड़ा सीट को रिक्त घोषित कर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है।

माना जा रहा है कि श्री कमलेश शाह अब भाजपा के टिकट पर अमरवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित करने के लिए भी कवायद प्रारंभ हो गयी है। छिंदवाड़ा में चार दशकों तक कांग्रेस का राज रहा है, लेकिन हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को पराजित कर यह सीट कांग्रेस से छीन ली। लोकसभा चुनाव के पहले श्री शाह ही नहीं, इस अंचल के अनेक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है।

Next Post

विश्व सिकलसेल दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी करें - पटेल

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 13 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि विश्व सिकलसेल सेल दिवस के अवसर पर डिंडोरी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की गरिमामय तैयारियां सुनिश्चित करें। राज्यपाल श्री पटेल ने स्वास्थ्य […]

You May Like