लखनऊ 16 दिसंबर (वार्ता) जयपुर को तिरुअनंतपुरम मंडल की टीम ने 3-1 से हरा कर स्टेट बैंक वॉलीबॉल टूर्नामेंट के कप पर कब्जा कर लिया।
सोमवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में कड़े संघर्ष से जयपुर ने चेन्नई को 3-1 से तथा तिरुअनंतपुरम ने अमरावती को 3-0 से पछाड़कर फाइनल में अपना स्थान बनाया। फिर फाइनल की भिड़ंत जयपुर तथा तिरुवंतपुरम के बीच हुये मैच में तिरुअनंतपुरम मंडल की टीम ने 3-1 से विजयश्री प्राप्तकर स्टेट बैंक वॉलीबॉल टूर्नामेंट के कप पर कब्जा किया। दूसरे तथा तीसरे स्थान पर क्रमशः जयपुर मंडल तथा चेन्नई मंडल की टीमें रही।
स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक (एचआर) बिनोद कुमार मिश्रा ने विजेताओं ने ट्राफी प्रदान की। उन्होने कहा कि जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन है। यह ध्येय वाक्य हमें सफलता की ओर ले जाएगा।