काबुल 16 दिसंबर (वार्ता) अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान की जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में वापसी हई है।
चोट के कारण तीन साल से अधिक समय बाद टेस्ट टीम मेें राशिद की वापसी हुई वहीं ऑलराउंडर इस्मत आलम, बाएं हाथ के स्पिनर जहीर शहजाद और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बशीर अहमद अफगान सहित सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई हैं।
टीम के चयन को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने एक बयान में कहा, “राशिद खान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जो हमारे लाल गेंद के खेल के लिए एक आशाजनक संकेत है।” उन्होंने कहा, “हाल ही में नांगरहार प्रांत में टीम के बाकी सदस्यों ने अच्छी तैयारी की। इस दौरान 19 खिलाड़ी और सभी सहायक कर्मचारी शामिल थे।”
उन्होंने कहा, “हमने कार्यवाही की पूरी तरह से निगरानी की है और टीम का चयन किया है। टीम में इस्मत आलम, बशीर अहमद और जहीर शहजाद सहित कई नए चेहरे शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में अहमद शाह अब्दाली प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है।”
नासिर जमाल, जिया उर रहमान और मोहम्मद इब्राहिम को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावेओ में 26 और छह जनवरी से शुरु होने वाले दोनों टेस्ट मैचों के लिए अफगानिस्तान की टेस्ट टीम इस प्रकार है:-हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), इकराम अलीखाइल (विकेटकीपर), अफसरज्जई (विकेटकीपर), रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहिर शाह, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद, नावेद जादरान और फरीद अहमद।