15 दिनों से चल रही टेनिस बाल प्रति योगिता में सितावन वॉरियर्स टीम ने जीता प्रथम पुरस्कार

बागली: लक्ष्मी बाई खेल मैदान उदय नगर पर विगत एक पख वाड़े से चल रही रात्रि कालीन टैनिस बाल प्रति योगिता में फायनल मेच में सीता वन वरियर्स वीजेता रही।बाबा बर्फानी ग्रुप के द्वारा 4 वर्षों से रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो की आई पी एल की तर्ज़ पर हुआ , प्रतियोगिता में 12 टीमों ने हिस्सा लिया, सीता वन वॉरियर्स ने पुरी प्रतियोगिता में अजेय रहते हुवे फाइनल के रोमांचित मैच में स्काई वारियर्स को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की सीता वन वॉरियर्स के कप्तान मिलिंद चौहान ने कप्तानी पारी खेलते हुवे 57 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और वह आखिरी तक डटे रहे एक समय पर लग रहा था।

कि सीता वन वॉरियर्स हार जाएगी कप्तान संतुलित पारी ने अपनी टीम को जीत दिलाई, प्रतियोगिता की विजेता टीम सीता वन वॉरियर्स रही, टूर्नामेंट की उपविजेता स्काई वारियर्स रही तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बॉयस चौथे नंबर पर श्री खाटूश्याम इलेवन रही। इस रोमांचक प्रतियोगिता में nप्रथम पुरुस्कार 21000/- क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा द्वारा दिया गया वहीं द्वितीय पुरुस्कार 11000/- जाम सिंगं रावत के द्वारा दिया गया तथा तृतीय पुरुस्कार बाबा बर्फानी क्लब द्वारा दिया गया एवं चतुर्थ पुरुस्कार राज प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के द्वारा दिया गया।सफल आयोजन में युवा क्रिकेटर आशीष जैन व मिलिंद चौहान का विशेष योगदान रहा। खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए उदय नगर सरपंच विजेंद्र दांगी शैलेंद्र अग्रवाल गोविंद चौहान और कई वरिष्ठ नागरिक मैदान पर उपस्थित रहे।

Next Post

पचमढ़ी मे पारा 1 डिग्री पर आया, भारी ठंड की चपेट में मध्य प्रदेश

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे भी नहीं मिलेगी राहत भोपाल:मध्य प्रदेश में ठंड ने लोगों का जीवन उथल-पुथल कर दिया है। कड़ाके की सर्दी के कारण हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ दिखाई […]

You May Like