नयी दिल्ली, 21 जून (वार्ता) बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार शाम यहां पहुंचीं।
श्रीमती हसीना की यह एक माह में नयी दिल्ली की दूसरी यात्रा है। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगी और दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। वह कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी।
प्रधानमंत्री शनिवार को द्विपक्षीय वार्ता के बाद उनके सम्मान में दोपहर का भोज देंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बंगलादेश की प्रधानमंत्री का नयी दिल्ली के इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर स्वागत किया। भारत में बंगलादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान भी प्रधानमंत्री हसीना का हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए उपस्थित थे।
मंत्रालय ने कहा, “बंगलादेश भारत का एक प्रमुख साझेदार और भरोसेमंद पड़ोसी है। शेख हसीना की इस यात्रा से इस प्रतिष्ठित द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ावा मिलेगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई आमंत्रित गणमान्य विदेशी नेताओं के साथ श्रीमती हसीना भी गत नौ जून को दिल्ली आयी थीं। उस यात्रा में भी प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ अलग से मुलाकात की थी।
केंद्र में नयी सरकार के गठन के बाद यह किसी विदेशी शासनाध्यक्ष की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इस दौरान दोनों पक्ष व्यापार के संबंध में एक नए समझौते पर चर्चा करने के लिए तैयार बताए जा रहे हैं।
श्रीमती हसीना की यात्रा के पहले दिन आज ही बाद में विदेश मंत्री एस. जयशंकर उनसे उनके होटल में से मुलाकात करेंगे।
बंगलादेश की प्रधानमंत्री का शनिवार को सुबह राष्ट्रपति भवन प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। उसके बाद वह गांधी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने राजघाट जाएंगी।
कल पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रधानमंत्री श्री मोदी और श्रीमती हसीना की बैठक होगी। उसके बाद हैदराबाद हाउस में दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी, जिसके बाद समझौतों का आदान-प्रदान किए जाएंगे और दोनों नेता प्रेस वक्तव्य देंगे।
श्रीमती हसीना के सम्मान श्री मोदी हैदराबाद हाउस में दोपहर भोज का आयोजन करेंगे।
प्रधानमंत्री हसीना कल शाम को राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात करेंगी। वह उसके बाद वापस ढाका के लिए प्रस्थान करेंगी।