निगम आयुक्त ने झोन 3 के विभिन्न क्षेत्रों में किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
इंदौर:नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था के क्रम में आज झोन क्रमांक 3 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, नाला सफाई एवं सीवरेज सफाई का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, झोनल अधिकारी धीरेंद्र बायस, सीएसआई राम लौवंशी, एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 3 के अंतर्गत रामबाग, तिलक पथ, मल्हार आश्रम, जूना रिसाला कम्युनिटी हॉल, पोलो ग्राउंड, वीआईपी रोड, जेल रोड, सबनीस बाग, एमजी रोड, सदर बाजार क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, नाला सफाई कार्य एवं सीवरेज व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. आयुक्त ने सफाई व्यवस्था, नाला-सीवरेज व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने एवं क्षेत्र में कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर झोन 3 के झोनल अधिकारी धीरेंद्र बायस, सीएसआई राम लौवंशी व ड्रेनेज सुपरवाइजर विशाल खत्री का 1 सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए गए.