पुणे, (वार्ता) जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने आलराउंड प्रदर्शन के दम पर बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सीजन के 113वें मैच में तमिल थलाइवाज को 34-27 के स्कोर से हराते हुए अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया है। इस हार के साथ इस सीजन में थलाइवाज का सफर समाप्त हो गया है।
डिफेंस के दम पर चले इस मैच में रेडर्स कुछ खास नहीं कर सके। जयपुर ने हालांकि रेड में 7 के मुकाबले 13 अंक लेकर बेहतर प्रदर्शन किया और 19 मैचों में 10वीं जीत हासिल की। दूसरी ओर, थलाइवाज को 19 मैचों मे 12वीं और पिछले छह मैचों मे पांचवीं हार मिली। डिफेंस में थलाइवाज ने 15 के मुकाबले 17 अंक लिए। शुरुआती चार मिनट में बराबरी का मुकाबला हुआ। स्कोर 4-4 था। जयपुर ने हालांकि इसके बाद लगातार तीन अंक ले फासला 3 का कर दिया। इसी बीच हिमांशु ने रेजा से गलती कराकर स्कोर 5-7 कर दिया। फिर नितेश ने नीरज को एंकल होल्ड कर लिया लेकिन अंकुश ने इसी अंदाज में साई प्रसाद को लपक लिया। 10 मिनट की समाप्ति तक जयपुर 9-7 से आगे थे।
ब्रेक के बाद अर्जुन की रेड पर नितेश सेल्फ आउट हुए। इस तरह थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन हो गया। इस बीच थलाइवाज के लिए डू ओर डाई रेड पर सचिन आए लेकिन रौनक ने उन्हें लपक कर स्कोर 11-7 कर दिया। अर्जुन की अगली रेड पर थलाइवाज को सुपर टैकल के दो और जयपुर को एक अंक मिला। फिर हिमांशु एक अंक लेकर लौटे लेकिन थलाइवाज अधिक देर खुद को संभाव नहीं सके और जयपुर ने आलआउट लेकर 17-10 की लीड ले ली। आलइन के बाद जयपुर ने लगातार दो अंक लिए लेकिन थलाइवाज ने अर्जुन को लपक बड़ा शिकार किया। थलाइवाज ने इसके बाद भी लगातार दो अंक लिए।
जयपुर ने हालांकि 20-13 के स्कोर पर पाल बदला। हाफटाइम के बाद थलाइवाज के डिफेंस ने रिवाइव होकर आए अर्जुन तथा अभिजीत को लपक कर स्कोर 15-21 कर दिया। थलाइवाज के लिए दिक्कत यह थी कि वे जितने अंक ले रहे थे, उसने ही दे रहे थे। यही कारण था कि फासला लगातार 6-7 का बना हुआ था। दोनों टीमें डू ओर डाई रेड पर खेल रही थीं। अर्जुन आए और अंक लेकर लौटे लेकिन जयपुर के डिफेंस ने हिमांशु को लपक स्कोर 25-16 कर दिया। अगली रेड पर अर्जुन लपके गए लेकिन जयपुर ने रंजीत को लपक 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 26-17 कर दिया। अच्छी बात यह थी कि थलाइवाज का डिफेंस अर्जुन को नहीं चलने दे रहा था।
थलाइवाज ने वापसी की राह पकड़ते हुए स्कोर 20-27 कर दिया था। पांच मिनट बचे थे और थलाइवाज के पास अब भी मौका था लेकिन उसके लिए कुछ बड़ा नहीं हो पा रहा था। इस बीच थलाइवाज सुपर टैकल सिचुएशन में आए। अंकुश के हाई-5 के बाद नितेश ने भी अर्जुन को सुपर टैकल कर हाई-5 कर लिया। साई प्रसाद को लपक सुरजीत ने अर्जुन को रिवाइव करा लिया लेकिन अगली रेड पर वह फिर सुपर टैकल कर लिए गए। स्कोर 26-33 हो गया था लेकिन अब एक मिनट से भी कम समय बचा था और अंतिम समय में बेहतर खेल दिखाने के बावजूद थलाइवाज को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।