लखनऊ (वार्ता) स्टेट बैंक अन्तर्मण्डलीय वाॅलीबाॅल टूर्नामेन्ट के तीसरे दिन रविवार को कोलकाता ने मुंबई को 2-1 से हराया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर आज खेले गये अन्य मुकाबलों में चंडीगढ़ ने बेंगलुरु को और मुंबई मेट्रो ने हैदराबाद को कड़े संघर्ष में 2-1 से हराया जबकि तिरुवनंतपुरम ने हैदराबाद को , जयपुर ने भुवनेश्वर को ,अमरावती ने भोपाल को, गुवाहाटी ने लखनऊ को तथा कोलकाता ने दिल्ली को को 2-0 से हराया।