सचदेवा ने महिला सम्मान योजना की जांच कराने के फैसले का किया स्वागत

नयी दिल्ली, 28 दिसम्बर (वार्ता) दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना के उस आदेश का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना को लेकर महिलाओं के निजी डाटा को संग्रहित करने के मामले की जांच का आदेश दिया है।

श्री सचदेवा ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि हम श्री सचदेवा के आदेश का स्वागत करते हैं और आवश्यता होगी, तो हम जांच में सहयोग करेंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल दिल्ली वालों को पिछले 10 सालों से सिर्फ झूठ परोसने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आज तक अपनी किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने सवाल किया कि श्री केजरीवाल बतायें कि क्या मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में 2100 रुपये देने का कोई कैबिनेट प्रस्ताव पास हुआ है?

उन्होंने कहा, “ पंजाब में सरकार बनने से पहले महिलाओं को 1000 रुपये देने का वायदा किया था, लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया, क्यों? यह झूठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के नाम पर पूरी दिल्ली से डाटा इकट्ठा किया जा रहा है, जबकि खुद मुख्यमंत्री को भी नहीं पता है कि इसका कैबिनेट नोट आया है या नहीं।

उन्होंने कहा कि बिना ज्यादा प्रचार महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है, यह श्री केजरीवाल को भाजपा की सरकारों से चाहिए। उन्होंने कहा, “ छतीसगढ़ में महतारी शक्ति ऋण योजना के माध्यम से, तो मध्यप्रदेश में लाडली योजना से, हरियाणा में लाडो के नाम से, तो महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना के माध्यम से महिलाओं का सम्मान करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। ”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिलाओं को महिला सम्मान देने का काम अगर कोई सरकार करेगी, तो वह भाजपा की सरकार करेगी।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि संजीवनी योजना के बारे में खुद दिल्ली सरकार के स्वास्थ विभाग द्वारा कहा गया है कि ऐसी कोई योजना ही नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि आयुष्मान योजना को लागू करने में श्री केजरीवाल को क्या तकलीफ है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल के राजनीति द्वेष के कारण इसका लाभ दिल्लीवालों को नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली को सिर्फ टूटी सड़कें, गंदा पानी, भ्रष्टाचारी शीशमहल और ओवरफ्लो सीवर देने का काम केजरीवाल सरकार ने किया है।

Next Post

डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में रहा कुप्रबंधन का माहौल : कांग्रेस

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान कुप्रबंधन और असम्मान का माहौल इस कदर रहा कि डॉ सिंह के परिजनों को भी बैठने की जगह […]

You May Like