पति के साथ दर्शन करने पहुंचे अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 

उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आज फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा उज्जैन पहुंचे। यहां नंदी हाल में बैठकर उन्होंने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए और भेंट चढ़ाई। बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस सहित राजनेता भी यहां लगातार भगवान के दर्शन को पहुंच रहे हैं। श्री महाकाल महालोक बनने के बाद से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से अगहन मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। महाकाल मंदिर से परंपरा अनुसार शाम 4 बजे राजसी वैभव के साथ सवारी की शुरुआत होगीl इसके बाद परंपरागत मार्गो से होते हुए सवारी शाम 5 बजे मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान महाकाल का अभिषेक पूजन करेंगे। पूजन पश्चात सवारी निर्धारित मार्गों से होते हुए शाम 7 बजे महाकाल मंदिर पहुंचेगी। बता दें कार्तिक अगहन मास में निकलने वाली सवारी के क्रम में 25 नवंबर को भगवान महाकाल की राजसी सवारी निकलेगी। उज्जैन में सात दिवसीय 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार शाम 4 बजे होगा। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री चैतन्य कश्यप और सारस्वत अतिथि महंत डॉ. सियाराम दास महाराज होंगे। वे राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्ति कला प्रतियोगिता, अंतर विश्वविद्यालय और महाविद्यालयीन वाद-विवाद, भाषण आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. गोविन्द गंधे के अनुसार 2024 का चित्रकला पुरस्कार जयपुर के डॉ. शंकर शर्मा, उज्जैन की संजना मालवीय, अहमदाबाद के प्रशांत एम पटेल, भावनगर की निरूपमा मोगा और मूर्तिकला पुरस्कार कटक के बिजय कुमार साहू पाएंगे।

Next Post

विप्र समाज के सघन सदस्यता अभियान को अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष सचिव एवं आचार्य परिषद का आशीष लेख,श्री फल जनेऊ के माध्यम से हुआ प्रारंभ

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अमरकंटक।विप्र समाज अनूपपुर का प्रतिनिधि मंडलअध्यक्ष,सचिव,संत मंडल से दिनांक 17. नवंबर रविवार को अपने शारदीय नवरात्रि के आयोजन के नवाचारी नियमानुसार परम हंस आश्रम धारक धारकुंडी आश्रम में अमरकंटक शांति कुटी मंहत स्वामी संत मंडल के अध्यक्ष […]

You May Like

मनोरंजन