संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव बाद हमारी पार्टी की सरकार बनने के बाद संजीवनी योजना लागू कर दिल्ली के 60 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग का मुफ्त इलाज कराएंगे।

श्री केजरीवाल ने बुधवार को कहा, “हमारी सरकार बनने पर साठ साल से अधिक सभी बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। हम बुजुर्गों का बहुत मान-सम्मान करते हैं। उनकी वजह से ही हम हैं। आज देश जहां पहुंचा है, बुजुर्गों ने ही पहुंचाया है। बुजुर्गों ने 24 घंटे मेहनत कर, खून पसीना बहाकर अपने परिवार को पाला, समाज को आगे बढ़ाया, देश को आगे बढ़ाया। उनके बच्चे होने के नाते उनके बुढ़ापे में हमारा फर्ज बनता है कि हम उनका ख्याल रखें। हमने दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ लागू की। इस योजना के तहत अभी तक लगभग एक लाख बुजुर्ग देश के कोने-कोने में तीर्थयात्रा कर चुके हैं।”

उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में सभी को एक चीज तकलीफ देती है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे 100 बीमारियां आदमी को घेर लेती हैं। आदमी की सबसे बड़ी चिंता होती है कि वह इलाज कैसे कराएगा। आज मैं दिल्ली के बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी योजना’ का एलान कर रहा हूं। 60 साल से ऊपर के जितने भी बुजुर्ग हैं, उनका पूरा इलाज मुफ्त कराया जाएगा। हम चुनाव के बाद इस योजना को पारित करेंगे।

आप संयोजक ने कहा कि बुजुर्ग चाहे सरकारी अस्पताल में इलाज कराना चाहें या प्राइवेट अस्पताल में, उनका पूरा इलाज मुफ्त कराया जाएगा। अमीर हो या गरीब, सभी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त कराया जाएगा। इस योजना में कोई अपर लिमिट नहीं होगी, जितना भी बुजुर्गों की बीमारी पर खर्चा आएगा उसे दिल्ली सरकार वहन करेगी। इसके लिए पंजीकरण दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगा। बुजुर्गों को पंजीकरण कराने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। उनके घर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जाएंगे और उनका पंजीकरण करेंगे।

आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “बेटा हो तो अरविंद केजरीवाल जैसा! पहले श्रवण कुमार बनकर लाखों बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाई, और अब उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने के लिए संजीवनी योजना लेकर आए हैं। अरविंद केजरीवाल की इस क्रांतिकारी योजना के तहत दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा, चाहे सरकारी हो या प्राइवेट अस्पताल। यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि हमारे बुजुर्गों के सम्मान और बेहतर जीवन का वादा है। दिल्ली का हर बुजुर्ग स्वस्थ और खुशहाल रहे, यही हमारा लक्ष्य है।”

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर कहा कि श्री केजरीवाल की संजीवनी योजना के तहत दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त में इलाज मिलेगा। कुछ ही दिनों में इस योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और चुनाव के बाद दिल्ली के हमारे बुजुर्गों के लिए इस योजना की शुरुआत होगी। दिल्ली का हर बुजुर्ग स्वस्थ हो, यही हमारी प्रार्थना है।

Next Post

कांटा मोड़ से लेकर शुक्ला मोड की सड़क पर चलना आसान नही

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एनसीएल नहीं कर रहा मरम्मत, गड्ढों में तब्दील हुई सड़क नवभारत न्यूज सिंगरौली 18 दिसंबर। मोरवा क्षेत्र के कांटा मोड़ से लेकर शुक्ला मोड़ चौराहा तक बाइक से भी चलना जोखिम भरा साबित हो रहा है। हाईवे […]

You May Like

मनोरंजन