ड्रोन कैमरा से संवेदनशील स्थानों पर की जा रही है निगरानी

सिंगरौली पुलिस ने कानून व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 13 मार्च। पुलिस ने आगामी त्योहारों जैसे रमजान, होलिका दहन, रंग-पंचमी, गुड़ी पड़वा, ईद उलफितर सहित अन्य को ध्यान में रखते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला।

यह फ्लैग मार्च कलेक्टर और एसपी के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य जिले के नागरिकों में सुरक्षा की भावना जागृत करना और असामाजिक तत्वों को यह स्पष्ट संदेश देना था कि पुलिस प्रशासन जिले में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। फ्लैग मार्च से पूर्व एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को संक्षिप्त ब्रीफिंग दी। इस दौरान उन्होंने फ्लैग मार्च के महत्व,अनुशासन और उद्देश्य पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि मार्च पूरी गरिमा, अनुशासन और सशक्त उपस्थिति के साथ निकाला जाए। ताकि आमजनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो और किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश मिले। उन्होंने यह भी कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और सभी अधिकारी एवं जवान सतर्क दृष्टि बनाए रखें। फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर पुराना यातायात तिराहा, अंबेडकर चौक, तुलसी मार्ग, मस्जिद तिराहा, टॉकीज तिराहा, विंध्यनगर इंदिरा चौक, बनौली, जयंत, निगाही, नवानगर और माजन जैसे संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों से होकर शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए एसपी ऑफिस पर समाप्त हुआ। इसके साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें लगभग 200 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही इस फ्लैग मार्च में कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सृजन वर्मा, सीएसपी, एसडीओपी, तहसीलदार सविता यादव और नायब तहसीलदार अमित यादव सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

Next Post

जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग

Thu Mar 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 13 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के वादीपोरा इलाके में गुरुवार को एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना में एक व्यक्ति भी घायल हो गया, जिसे […]

You May Like

मनोरंजन