छतरपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश और नशा मुक्ति अभियान के तहत छतरपुर पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नशाखोरी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस मुहिम में अब तक जिले में एनडीपीएस एक्ट के 85 प्रकरण और आबकारी एक्ट के 2000 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। साथ ही 52 क्विंटल से अधिक अफीम के पौधे, 1000 किलोग्राम से ज्यादा गांजा, नशीली सिरप, टैबलेट, इंजेक्शन, स्मैक और 17 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है।
इसी अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। सागर–कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर महोबा की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस ने तेज गति से भाग रही कार का पीछा किया और भैंसासुर मुक्तिधाम के पास उसे पकड़ा। तलाशी में कार से 13 पेटी (लगभग 117 लीटर) अवैध शराब बरामद हुई। तस्करी में प्रयुक्त मारुति सुजुकी जेन कार भी जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई गई है।
हालांकि, अवैध शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
