सनातन संस्कृति के रंग में रंगे विदेशी श्रद्धालु

महाकुम्भ नगर, 3 फरवरी (वार्ता) बसंत पंचमी के अवसर पर विदेशी श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करते हुए भारतीय सनातन संस्कृति के जीवंत रंगों में रंगे दिखाई दिए।

विदेशी श्रद्धालुओं ने इस विशेष अवसर पर भारतीय परंपराओं को अपनाते हुए दिव्य स्नान में भाग लिया और अपनी यात्रा को एक अद्वितीय और अविस्मरणीय अनुभव बताया।

इटली से आए एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा “ मैंने कुछ मिनट पहले पवित्र डुबकी लगाई। यह एक जीवन में मिलने वाला अनोखा अवसर जैसा महसूस हो रहा है। लोग इस क्षण के लिए 144 वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे। खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरे जीवन के सबसे सुंदर अनुभवों में से एक रहा। यहां के लोग हमारे प्रति बहुत ही दयालु रहे हैं।”

क्रोएशिया से आए एंड्रो ने बसंत पंचमी के अवसर पर संगम में पवित्र स्नान के बाद कहा “ मैंने और मेरी पत्नी ने पवित्र स्नान किया। यह एक अद्भुत अनुभव है। वास्तव में दिव्य महाकुम्भ की अनुभूति हो रही है। यहां व्यवस्थाएं और सुविधाएं सब कुछ बहुत शानदार और उत्तम रहा।”

ऑस्ट्रिया से आई अविगेल कहती हैं, “ यह अविश्वसनीय और अद्भुत है। यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है। मैंने भारत के लोगों को समझना शुरू किया है। इससे पहले मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा।” इटली से एक अन्य श्रद्धालु भी कहते हैं, “यह मेरे लिए इस तरह का पहला अवसर है। मैं इटली से आ रहा हूं और मैं बहुत बहुत खुश हूं। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा अनुभव है।”

Next Post

जापान में ठंडी लहर से भारी बर्फबारी और तेज़ हवाएं

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टोक्यो, 03 फरवरी (वार्ता) जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि सर्दियों के मजबूत दबाव पैटर्न और मौसम की सबसे तीव्र ठंडी हवा के कारण मंगलवार से जापान सागर के किनारे के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी […]

You May Like

मनोरंजन