अहमदाबाद (वार्ता) गुजरात में पांच जनवरी से 74वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरु होगी।
बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने महिला और पुरुष वर्ग में होने वाली इस सीनियर नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप की जिम्मेदारी गुजरात स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन को सौंपी है। पांच से 12 जनवरी तक चलने वाली यह चैंपियनशिप गुजरात स्पोर्ट्स अथॉरिटी के सिदसर भावनगर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक इनडोर स्टेडियम और तीन आउटडोर बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित की जायेगी।
अब तक विभिन्न राज्यों की 31 पुरुष और 28 महिला टीमों ने इस चैंपियनशिप में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। चैंपियनशिप लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। पिछले साल की रैंकिंग के अनुसार शीर्ष दस टीमों को 5-5 टीमों के 2 समूहों (ग्रुप ए और ग्रुप बी लेवल 1) में विभाजित किया जाएगा। शेष टीमों को चार समूहों (ग्रुप सी, ग्रुप डी, ग्रुप ई और ग्रुप एफ लेवल-2) में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए और ग्रुप बी से चार-चार टीमें नॉकआउट चरण के लिए तथा लेवल दो से दो शीर्ष टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।
आठ दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में लगभग 170 मैच खेले जाएंगे।