गुजरात में पांच जनवरी से शुरु होगी 74वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप

अहमदाबाद (वार्ता) गुजरात में पांच जनवरी से 74वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरु होगी।

बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने महिला और पुरुष वर्ग में होने वाली इस सीनियर नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप की जिम्मेदारी गुजरात स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन को सौंपी है। पांच से 12 जनवरी तक चलने वाली यह चैंपियनशिप गुजरात स्पोर्ट्स अथॉरिटी के सिदसर भावनगर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक इनडोर स्टेडियम और तीन आउटडोर बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित की जायेगी।

अब तक विभिन्न राज्यों की 31 पुरुष और 28 महिला टीमों ने इस चैंपियनशिप में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। चैंपियनशिप लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। पिछले साल की रैंकिंग के अनुसार शीर्ष दस टीमों को 5-5 टीमों के 2 समूहों (ग्रुप ए और ग्रुप बी लेवल 1) में विभाजित किया जाएगा। शेष टीमों को चार समूहों (ग्रुप सी, ग्रुप डी, ग्रुप ई और ग्रुप एफ लेवल-2) में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए और ग्रुप बी से चार-चार टीमें नॉकआउट चरण के लिए तथा लेवल दो से दो शीर्ष टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।

आठ दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में लगभग 170 मैच खेले जाएंगे।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 25 दिसम्बर 2024

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंचांग 25 दिसम्बर 2024:- रा.मि. 04 संवत् 2081 पौष कृष्ण दशमीं बुधवासरे रात 9/34, चित्रा नक्षत्रे दिन 3/8, अतिगण्ड योगे रात 10/6, वणिज करणे सू.उ. 6/47 सू.अ. 5/13, चन्द्रचार तुला, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6. ————————————————————- […]

You May Like