पंचांग 25 दिसम्बर 2024:-
रा.मि. 04 संवत् 2081 पौष कृष्ण दशमीं बुधवासरे रात 9/34, चित्रा नक्षत्रे दिन 3/8, अतिगण्ड योगे रात 10/6, वणिज करणे सू.उ. 6/47 सू.अ. 5/13, चन्द्रचार तुला, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6.
————————————————————-
आज जिनका जन्म दिन है- बुधवार 25 दिसम्बर 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारम्भ में वाहन का सुख मिलेगा. व्यय पर नियंत्रण् रखें. प्रतियोगिता में यात्रा होगी. सफलता प्राप्त होने का योग है. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में सिर दर्द, अनिद्रा जैसे रोगों से परेशानी होगी. व्यर्थ भागदौड़ एवं व्यस्तता रहेगी.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को सुखद यात्रा होगी. व्यर्थ की भागदौड़ एवं व्यस्तता रहेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को दिमागी उलझन रहेगी. व्यय पर नियंत्रण रखकर कार्य करना हितकर रहेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को व्यवसाय में सफलता के योग हैं. कर्क राशि के व्यक्तियों को अचल संपत्ति से विवाद बढ़ेगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को अनिद्रा जैसे रोग परेशान कर सकते हैं. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को चिन्ता का सामना करना होगा एवं समाधान भी होगा.
————————————————————-
आज का भविष्य -बुधवार 25 दिसम्बर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, सुशील, परिश्रमी, हंसमुख और मिलनसार होगा, सफल व विवेकी होगा, भूमि भवन मकान आदि की समस्याओं का सरलता से समाधान होगा. संगीत और कला के प्रति अग्रणी होगा, जन्म स्थान से दूर अपनी उन्नति करेगा.
————————————————————-
मेष- जसिंह जायजाद संबंधी कार्य बनने का योग है. अनावश्यक विवादों को टालें. संयम रखकर कार्य करें. सफलता प्राप्ति का योग है. प्रवास में सतर्क रहें.
कुंभ- निजी कार्यों के टालने से समस्या बढ़ सकती है. मांगलिक कार्यो में खर्च होगा. सफलता प्राप्ति का योग है. पुराना पैसा मिलेगा.
मिथुन- रूकी योजना फिर से शुरू हो सकती है. मित्रों से कहा सुनी का मलाल होगा. खानपान में सावधानी रखें. दूर दराज की यात्रा हो सकती है.
कर्क- उच्च अध्ययन में सफलता मिलेगी. व्यापारिक साझेदारी लाभदायी रहेगी. संकटों के चलते कार्यस्थल पर विवाद संभव है. व्यवसाय में जोखिम न उठायें. धार्मिक यात्रा होगी.
सिंह- समय के साथ तौर तरीके में बदलाव कर लें. लाभ मिलेगा. ऋण लेने की योजना पर विचार विमर्श होगा. व्यवसायिक गतिविधियों पर नजर रखें.
कन्या- ले देकर काम करवाने की योजना सफल होगी. आकस्मिक यात्रा का योग है. विवादित मामलों को टालें. कहासुनी को टालें.
तुला- नौकरी में अच्छे अवसर मिलेंगे. परिश्रम की अधिकता बनी रहेगी. उच्चाधिकारियों एवं प्रतिष्ठितजनों के साथ मेलजोल, संपर्क बढ़ेगा.
वृश्चिक- सत्संग का लाभ मिलेगा. तीर्थ यात्रा की योजना पर विचार होगा. अतिथि आगमन होगा, मनोरंजन के साधनों में वृद्धि होगी.
धनु- भावुकता में लिये फैसले बदलने पड़ सकते हैं. वाहन मशीनरी आदि का प्रयोग करते समय सावधानी रखें. क्रय-विक्रय से लाभ मिलेगा.
मकर- नाराज लोगों को मनाना मुश्किल है. दिखावे के कारण कर्ज लेना पड़ेगा. किसी की सिफारिश से अटके काम आसानी से बनेंगे.
कुम्भ- सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा. कामकाज को लेकर व्यस्त रहेंगें. आर्थिक क्षेत्र में विस्तार की योजना पर विचार होगा.
मीन- भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. मित्र वर्ग मदद करेंगे. मानसिक प्रसन्नता रहेगी. उदर विकार सम्भव है.
————————————————————-
व्यापार-भविष्य:
पौष कृष्ण दशमीं को चित्रा नक्षत्र के प्रभाव से जौ, चांवल, चना, मॅूग, मोठ, उड़द, के भाव में तेजी होगी. सरसों, अलसी, अरंड़ी के भाव में तेजी होगी. आज 10 बजकर 24 मिनिट से 15मिनिट के रूख पर व्यापार करना लाभकारी रहेगा. भाग्यांक 2615 है.
————————————————————-