मुख्यमंत्री महाकाल बाबा का लेंगे आशीर्वाद ,पूरे नगर में उल्लास का माहौल
नवभारत न्यूज़
उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ ली थी उसके बाद जिस तेज गति से प्रदेश का विकास उनके नेतृत्व में किया जा रहा है ,ऐसे में हर वर्ग को फायदा पहुंच रहा है । विदेश से भी एमपी में निवेश आया है। आज सीएम डॉ यादव महाकाल की नगरी उज्जैन में अपना जन्मदिन मनाएंगे।
नवभारत से चर्चा में एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 100 करोड़ रूपयो की सौगात उज्जैन शहर को अपने जन्मदिन पर देने जा रहे हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में मुख्य कार्यक्रम रखा गया है।
22 उद्योगों का भूमि पूजन, 5 का लोकार्पण
मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव अपना 60 वां जन्मदिन महाकाल की नगरी उज्जैन में मनाएंगे ।इस दौरान वह 22 उद्योगों का भूमि पूजन करेंगे व 4 इकाइयों का लोकार्पण करेंगे। जिसमें करीब 1000 करोड़ का निवेश और 5000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
11 यूनिट विक्रम उद्योगपुरी में लगेगी
26 उद्योगों में से सबसे ज्यादा 11 यूनिट विक्रम उद्योगपुरी में लगेंगी और इसी के पास मेडिकल डिवाइस पार्क में तीन इकाईयां स्थापित होंगी। वहीं 10 यूनिट्स ताजपुर-उज्जैन में लगेंगी।
इनका होगा भूमि पूजन
जिन औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन होना है, उनमें सिग्निफाई आरबीटी कॉन्सेप्शन प्रा. लि. का नाम प्रमुख है, जो विक्रम उद्योगपुरी में 100 करोड़ का निवेश लेकर आ रही है, और 250 लोगों को रोजगार देगी। । 25 से 50 करोड़ के निवेश वाली पायनियर इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज, प्रेम मोटर्स (भारत) प्राइवेट लिमिटेड, औपति मॉलिक्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, कैंडीटॉय कॉरपोरेट प्राइवेट लिमिटेड, एएम वुड टॉयज प्राइवेट लिमिटेड, अलीशा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का भूमिपूजन होगा। वहीं 10 करोड़ से कम निवेश वाली इकाइयों में ए.जी. प्रोपैक एलएलपी, एस एस इलेक्ट्रिकल्स, जेएसके फूड्स, महालक्ष्मी एंटरप्राइजेज, टी आर जायसवाल, कान्हा इंडस्ट्रीज, शिव शक्ति एग्रो, स्वाति एंटरप्राइजेज, भदावर सीड्स एंड फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, महाकाल इंडस्ट्रीज, युविटेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, बसी सर्जिकल सोल्यूशंस, अमूल्यम ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड का भी भूमिपूजन होगा।
उज्जैन को औद्योगिक हब बनाने का संकल्प
विक्रम उद्योगपुरी में अमूल, पेप्सिको इंडिया और एमडीएच जैसी बड़ी कंपनियों ने पहले ही निवेश किया है। यह इंडस्ट्रियल पार्क 1133 एकड़ में फैला हुआ है और इसे डीएमआईसी के तहत आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है। यहां 5200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है, जिससे 15 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। इसी में मेडिकल डिवाइस पार्क भी विकसित किया जा रहा है, जो 360 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इस पार्क में 1855 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, और इससे 6900 से अधिक रोजगार के अवसर आएंगे। बता दें कि पिछले साल विक्रम उद्योगपुरी को देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क का अवार्ड भी हासिल हो चुका है।
सीएम का नागरिक अभिनंदन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जन्मदिन पर आज कई स्थानों पर नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम भी रखे गए हैं ।जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने चिंतामण मंदिर के समीप महाकाल परिसर में बड़ा आयोजन रखा है साथ ही शहर के प्रबुद्धजन नागरिकों ने 100 से अधिक स्थानों पर मुख्यमंत्री का स्वागत कार्यक्रम भी रखा है ।कई जगह सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहे हैं।
एमपी निवेश का पसंदीदा केंद्र : राठौड़
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश निवेश का पसंदीदा केंद्र बनता जा रहा है। उज्जैन में औद्योगिक इकाइयों की शुरुआत इस दिशा में बड़ी उपलब्धि है। इन इकाइयों से पांच हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा और एक हजार करोड़ का निवेश आएगा। विक्रम उद्योगपुरी और मेडिकल डिवाइसेस पार्क जैसी योजनाएं निवेशकों के लिए आदर्श मॉडल बन रही हैं। हमारा प्रयास है कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई दी जाए।
राजेश राठौड़, कार्यकारी निदेशक एमपीआईडीसी उज्जैन