ओंकारेश्वर
ओंकारेश्वर पावर स्टेशन में नर्मदा जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य कलश एवं चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ऊर्जा विहार परिसर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में श्री डीके द्विवेदी, परियोजना प्रमुख, ओंकारेश्वर पावर स्टेशन एवं श्रीमती अंजना द्विवेदी, ओंकारेश्वर पावर स्टेशन लेडिज क्लब अध्यक्षा द्वारा पशुपतिनाथ भगवान की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
भगवान पशुपतिनाथ के पूजन के पश्चात ओंकारेश्वर पावर स्टेशन के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं ने चुनरी यात्रा एवं कलश यात्रा की शुरुआत पशुपतिनाथ मंदिर से सिद्धवरकूट कावेरी घाट तक की जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण किए हुए शामिल हुईं। वहीं, चुनरी यात्रा के दौरान माँ नर्मदा को साढ़े पांच मीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने कावेरी तट पर भजन-कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर श्री डीके द्विवेदी एवं श्रीमती अंजना द्विवेदी द्वारा मां नर्मदा का पंचामृत अभिषेक किया गया ।
इस यात्रा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर श्री डीके द्विवेदी, परियोजना प्रमुख, ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ने अपने उद्बोधन में कहा की , “माँ नर्मदा हमारे जीवन और क्षेत्र की आधारशिला हैं। यह पावन नदी न केवल हमारी जल-संपदा को समृद्ध करती है, बल्कि हमें आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा भी प्रदान करती है। पावर स्टेशन के सभी अधिकारी और कर्मचारी माँ नर्मदा के संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।”
उन्होंने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं से माँ नर्मदा की स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि हमें नर्मदा मैया की पवित्रता को बचाने के लिए जागरूक रहना चाहिए।
इस भव्य चुनरी एवं कलश यात्रा में ओंकारेश्वर पावर स्टेशन के श्री जी एल जांगड़े, महाप्रबंधक (सिविल), वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण, स्थानीय श्रद्धालु, सरपंच श्री शेर सिंह चौहान एवं आसपास के ग्रामीणों ने शामिल होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
मां नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर ओंकारेश्वर पावर स्टेशन के निवासियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा दीपदान एवं भव्य आतिशबाजी की गई तथा भजन संध्या का आयोजन भी किया गया