भिंड: मेहगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इदुंर्खी में सिंध नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य को अधूरा काम छोड़ कर बीच में ही कंपनी भाग गई। ग्रामीणों का कहना है कि राहगीर परेशान हैं। आने जाने वाला आवागमन पूरे तरीके से बंद पड़ा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अधूरे कार्य में भी भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। कार्य में घटिया क्वालिटी का समान इस्तेमाल किया गया। गुणवत्ताहीन कार्य कराया गया। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस कंपनी के ऊपर अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
