भिंड में पुल का अधूरा कार्य कर कंपनी भागी

भिंड: मेहगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इदुंर्खी में सिंध नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य को अधूरा काम छोड़ कर बीच में ही कंपनी भाग गई। ग्रामीणों का कहना है कि राहगीर परेशान हैं। आने जाने वाला आवागमन पूरे तरीके से बंद पड़ा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि अधूरे कार्य में भी भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। कार्य में घटिया क्वालिटी का समान इस्तेमाल किया गया। गुणवत्ताहीन कार्य कराया गया। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस कंपनी के ऊपर अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

Next Post

कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में "ह्यूमन बम" की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर ईमेल से अलर्ट के बाद विमान को मुंबई डायवर्ट, सुरक्षा बल तैनात

Tue Dec 2 , 2025
नई दिल्ली, 02 दिसंबर, 2025: कुवैत से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को “ह्यूमन बम” होने की धमकी मिलने के बाद मुंबई डायवर्ट कर दिया गया है। यह धमकी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विस्तृत ईमेल के जरिए भेजी गई थी, जिसे अधिकारियों ने बेहद गंभीर माना। खतरे के […]

You May Like